Closing bell: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 52 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल

Closing bell: Share market creates new record, Sensex crosses 52 thousand for the first time
Closing bell: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 52 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल
Closing bell: शेयर बाजार ने बनाया नया रिकॉर्ड, सेंसेक्स पहली बार 52 हजार के पार, निफ्टी में भी जबरदस्त उछाल
हाईलाइट
  • निफ्टी 151.40 अंक तेजी पर 15314.70 पर बंद हुआ
  • सेंसेक्स 609.83 अंक ऊपर 52154.13 पर बंद हुआ

डिजिटल डेस्क, नई मुंबई। देश के शेयर बाजार ने कारोबारी सप्ताह के पहले दिन (मंगलवार, 15 फरवरी) एक बार फिर से इतिहास रच दिया है। दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद घरेलू शेयर बाजार नया रिकॉर्ड बनाकर बंद हुआ। आज मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 609.83 अंक यानी 1.18 फीसदी ऊपर 52154.13 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 151.40 अंक यानी 1.00 फीसदी की तेजी के साथ 15314.70 के स्तर पर बंद हुआ। 

आपको बता दें कि फरवरी माह की शुरुआत से ही शेयर बाजार में तेजी बनी हुई है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही पुराने कई सालों के रिकॉर्ड तोड़े हैं। हालांकि बीते सप्ताह आखिरी दिनों में हल्की गिरावट देखी गई थी। लेकिन ये रौनक सोमवार सुबह लौट आई।

लगातार सातवें दिन बढ़े पेट्रोल- डीजल के दाम, जानें कितनी चुकाना होगी कीमत

आज ICICI बैंक, एक्सिस बैंक, SBI, बजाज फाइनेंस और इंडसइंड बैंक के शेयर हरे निशान पर बंद हुए। वहीं डॉक्टर रेड्डी, एसबीआई लाइफ, HDFC लाइफ, टाटा स्टील और TCS के शेयर लाल निशान पर बंद हुए। 

बात करें सेक्टोरियल इंडेक्स की तो, आज मीडिया, IT, मेटल और फार्मा लाल निशान पर बंद हुए। वहीं ऑटो, FMCG, बैंक, फाइनेंस सर्विसेज, रियल्टी, PSU बैंक और प्राइवेट बैंक हरे निशान पर बंद हुए।

भारत में बिटक्वाइन पर लग सकता है बैन, RBI ला सकती है डिजिटल करंसी

बढ़त पर खुला था बाजार
आपको बता दें कि आज सुबह मुंबई स्टॉक एक्सचेंज का प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स सेंसेक्स 363.45 अंकों की तेजी के साथ 51,907.75 पर खुला और 52,036.14 तक उछला जबकि निफ्टी 107 अंकों की तेजी के साथ खुलने के बाद 15,297.10 तक चढ़ा। 

कुछ देर बाद ही सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने ही रिकॉर्ड तोड़ दिए। सेंसेक्स पहली बार 52,000 के पार चला गया। निफ्टी भी 15,300 के करीब पहुंच गया था। सेंसेक्स सुबह 9.23 बजे बीते सत्र से 478.27 अंकों यानी 0.93 फीसदी की तेजी के साथ 52,022.57 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी बीते सत्र से 128.30 अंकों यानी 0.85 फीसदी की तेजी के साथ 15,291.60 पर बना हुआ था।

Created On :   15 Feb 2021 10:42 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story