डेयरी प्रोडक्ट उत्पादन में फिर से हाथ आजमाएगी कोका-कोला इंडिया

- अमेरिकी बेवरेज कंपनी कोका-कोला भारत में डेयरी प्रोडक्ट सेगमेंट में करेगा वापसी।
- कंपनी ने 2016 में vio लॉन्च किया था।
- कोका-कोला इंडिया अपने डेयरी आधारित पेय ब्रांड vio को पुन: लॉन्च करेगी।
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी बेवरेज कंपनी कोका-कोला ने भारत में डेयरी प्रोडक्ट सेगमेंट में वापसी की योजना बनाई है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोका-कोला इंडिया अपने डेयरी आधारित पेय ब्रांड वीओ (vio) का पुन: लॉन्च करने जा रही है। कंपनी ने 2016 में vio लॉन्च किया था लेकिन कंज्यूमर्स से खराब प्रतिक्रिया मिलने के बाद उसे वापस ले लिया था। यह रिपोर्ट तब आयी है जब कोका-कोला इंडिया ने रेवेन्यू सेक्टर में लगातार चौथे वर्ष दो अंकों की वृद्धि दर्ज की है। वहीं कंपनी 2018 में ऑर्गेनिक रेवेन्यू कम से कम 4 प्रतिशत होने की उम्मीद कर रहा है।
इसकी पुष्टी करते हुए कोका-कोला इंडिया के अध्यक्ष टी कृष्णकुमार ने कहा, "हम न्यूट्रिशन पर फोकस करने के साथ-साथ डेयरी सेगमेंट सहित हर श्रेणी में उपस्थिती दर्ज करना चाहते हैं।" इसी साल मई में कंपनी ने एक बैठक की थी, जिसमें उन्होंने कई योजनाओं पर बात की थी। इन्हीं योजनाओं के बारे में बताते हुए कृष्णकुमार ने कहा, "हमने जो कुछ भी किया है उससे हमें बहुत कुछ सीखने को मिला है। हमने इस सीख को न केवल असल जिंदगी में उतारा, बल्कि उनपर कार्य करने को लेकर भी प्रतिबद्ध हैं। अब हम एक ऐसे रेंज पर काम कर रहे हैं जो उपभोक्ता के साथ बेहतर कनेक्ट करेगा। साथ ही हम कई बेहतरीन डेयरी प्रोडक्ट्स का भी उत्पादन करेंगे, जिससे ग्राहकों को हमसे और भी अच्छे तरीके से जुड़ने में मदद मिले।
इसी साल फरवरी में, कोका-कोला ने अपनी कई योजनाओं का अनावरण किया था। इनमें फ्रूट बेस्ड बेवरेज, फ्रोज़न फ्रूट डेज़र्ट, डेयरी आधारित वेल्यू एडेड प्रोडक्ट्स और भारत में विकसित एक्सपोर्टिंग प्रोडक्ट शामिल था।
कृष्णकुमार ने फरवरी में कहा था कि, कंपनी फिलहाल फ्रूट सर्कियूलर इकोनॉमी पर ध्यान दे रही है। यह किसानों को अपनी उपज बढ़ाने और फ्रूट बेस्ड प्रोडक्ट बनाने में सक्षम बनाता है। साथ ही कंपनी कैरट जूस जैसे सब्जियों से बने बेवरेज को लॉन्च करने की भी योजना बना रही थी। हालांकि इसमें कंपनी को कोई खास सफलता नहीं हासिल हो सकी और इसी वजह से इसे बंद कर दिया गया।
Created On :   2 Aug 2018 9:31 PM IST