कोका कोला ने शुरू की डिजिटल इंटर्नशिप

Coca-Cola started digital internship
कोका कोला ने शुरू की डिजिटल इंटर्नशिप
कोका कोला ने शुरू की डिजिटल इंटर्नशिप

बेंगलुरू, 5 जून (आईएएनएस)। देश की प्रमुख एफएमसीजी कंपनियों में शुमार हिंदुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस (एचसीसीबी) ने कोरोना काल में डिजिटल इंटर्नशिप कार्यक्रम शुरू किया है जिसमें देश के अग्रणी बिजनेस स्कूलों के छात्रों को मौका दिया जा रहा है। यह जानकारी शुक्रवार को कंपनी की ओर से दी गई।

एचसीसीबी के कार्यकारी निदेशक व मानव संसाधन प्रमुख इंद्रजीत सेनगुप्ता ने एक बयान में कहा, कोरोना महामारी के दौरान यह मुश्किल लग रहा था, लेकिन एचसीसीबी ने पूरी तरह से डिजिटल माध्यम को अपनाया क्योंकि यह बिजनेस स्कूल के छात्रों के कॅरियर का सवाल है। लेकिन अहम बात यह है कि हम अपने कार्यक्रम की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं करना चाहते थे, जिसे हमने बड़ी मेहनत से डिजाइन और विकसित किया है। सही काम करना हमारे लिए मायने रखता है।

कंपनी कहा कि एचसीसीबी के वर्चुअल समर इंटर्नशिप प्रोग्राम में काम करते हुए प्रशिक्षण, किसी वास्तविक कारोबारी समस्या से निपटना, ऑनलाइन कक्षाओं के माध्यम से शुरूआत से अंत तक समाधान और वरिष्ठ नेतृत्वकर्ता टीमों के साथ परस्पर संवाद, ऑनलाइन मार्गदर्शन, डेटा विश्लेषण तथा प्रोजेक्ट के रिव्यू शामिल हैं।

-- आईएएनएस

Created On :   6 Jun 2020 12:30 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story