मप्र में कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ आंदोलन करेगी

Congress will agitate against petrol and diesel prices in MP
मप्र में कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ आंदोलन करेगी
मप्र में कांग्रेस पेट्रोल-डीजल के दामों के खिलाफ आंदोलन करेगी

भोपाल, 22 जून (आईएएनएस)। कांग्रेस की मध्यप्रदेश इकाई के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने कोरोना काल में पेट्रोल- डीजल के दामों में हो रही बढ़ोतरी पर केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए मुख्यमंत्री पर तंज कसा कि जो विपक्ष में रहते हुए मूल्यवृद्धि के विरोध में साइकिल चलाते थे, वे आज मौन हैं। विपक्षी पार्टी ने आंदोलन की चेतावनी भी दी है।

पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ ने ट्वीट कर कहा, केंद्र सरकार व राज्य सरकार इस संकट काल में तत्काल पेट्रोल-डीजल पर करों में कमी कर जनता को राहत दें। इस मांग को लेकर कांग्रेस प्रदेशव्यापी आंदोलन करेगी।

कमल नाथ ने कहा, कोरोना महामारी में भी पेट्रोल-डीजल की निरंतर बढ़ रही कीमतों से जनता पर महंगाई की दोहरी मार पड़ रही है। लगातार आज 16वें दिन भी पेट्रोल-डीजल महंगा हुआ है।

उन्होंने कहा, पेट्रोल और डीजल के दाम लगभग बराबर हो गए हैं। पिछले 16 दिनों के दौरान पेट्रोल 8़ 30 रुपये और डीजल 9़ 46 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ है। विपक्ष में रहते समय मूल्यवृद्धि के विरोध में साइकिल चालने वाले आज मौन होकर गायब हैं। आज अवसर राहत देने का है, लेकिन जनता को राहत नहीं दी जा रही है।

Created On :   22 Jun 2020 4:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story