आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर सीएसबी बैंक के कर्मचारी

CSB Bank employees on three-day strike from today
आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर सीएसबी बैंक के कर्मचारी
अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ आज से तीन दिवसीय हड़ताल पर सीएसबी बैंक के कर्मचारी
हाईलाइट
  • बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल पर सीएसबी बैंक के कर्मचारी

डिजिटल डेस्क, चेन्नई। अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए) के एक शीर्ष नेता ने कहा कि वेतन संशोधन और मजदूर विरोधी नीति को रोकने की मांग को लेकर केरल स्थित सीएसबी बैंक के कर्मचारी बुधवार से तीन दिवसीय हड़ताल करेंगे।

सीएसबी बैंक ने अपनी यूनियनों से कहा था कि वह इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (आईबीए) और यूनियनों के बीच संपन्न वेतन समझौते को लागू करेगा। लेकिन उन्होंने आईबीए को अपनी ओर से यूनियनों के साथ बातचीत करने के लिए अपनी सहमति नहीं दी।

सी.एच. एआईबीईए के महासचिव वेंकटचलम ने आईएएनएस को बताया, वेतन संशोधन समझौते पर कुछ समय पहले हस्ताक्षर किए गए थे, लेकिन सीएसबी बैंक में इसे लागू नहीं किया गया था।

उन्होंने आगे कहा कि यदि सीएसबी बैंक प्रबंधन बैंक में वेतन समझौते को लागू नहीं करता है, तो एआईबीईए को इस मुद्दे को इंडस्ट्री के आधार पर उठाना होगा। बता दें कि सीएसबी बैंक की 400 से अधिक शाखाएं और 15 लाख से अधिक ग्राहक हैं।

आईएएनएस

Created On :   28 Sept 2021 3:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story