विमानन मंत्री की फ्लाइट में देरी, एअर इंडिया के 3 कर्मचारी सस्पेंड

Delay in aviation ministers flight, 3 Employees Suspended of air India
विमानन मंत्री की फ्लाइट में देरी, एअर इंडिया के 3 कर्मचारी सस्पेंड
विमानन मंत्री की फ्लाइट में देरी, एअर इंडिया के 3 कर्मचारी सस्पेंड

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया में फ्लाइट्स का लेट होना आम बात हैं। बुधवार को कुछ ऐसा हुआ और एअर इंडिया की दिल्ली से विजयवाड़ा जाने वाली फ्लाइट लेट हो गई। इस फ्लाइट में कम से कम 100 पैसेंजर सवार थे, लेकिन इन सौ लोगों में देश के विमानन मंत्री पी. अशोक गजपति राजू भी बैठे थे। फ्लाइट को उड़ने में करीब 90 मिनट की देरी हुई। जब फ्लाइट लेट हुई तो पैसेंजर्स ने मंत्री जी से सवाल पूछना शुरू कर दिया। जिसके बाद मंत्री गजापति राजू ने वहां से ही एअर इंडिया के चेयरमैन और CMD प्रदीप खरोला को फोन घुमा दिया। उड़ान में देरी के बाद 3 स्टाफ को सस्पेंड कर दिया गया है और पायलट को चेतावनी जारी की गई है।

फ्लाइट लेट होने पर जब मंत्री जी ने एयर इंडिया के नवनियुक्त सीएमडी खारोला को फोन किया और देरी की वजह पूछी। इसके बाद ही सीएमडी प्रदीप सिंह खारोला ने तीखे तेवर दिखाते हुए तीन कर्मचारियों को सस्पेंड कर दिया।

ये भी पढ़ें-PM बनने के बाद मोदी पहली बार करेंगे FICCI में उद्योगपतियों को संबोधित

फ्लाइट में देरी पर महिला ने लगाई थी केंद्रीय मंत्री को फटकार

कुछ वक्त पहले भी इसी तरह का एस वाकैया सामने आया था जब फ्लाइट देरी पर एक महिला ने एक केंद्रीय मंत्री फटकार लगा दी थी। दरअसल मणिपुर में इंफाल एयरपोर्ट पर केंद्रीय राज्य मंत्री केजे अल्फोंस इंफाल एयरपोर्ट पहुंचे थे। जैसे ही वो एयरपोर्ट से बाहर निकले वहां एक महिला उनके सामने आकर चिल्लाने लगी। महिला बेहद गुस्सा थी, वो अपनी फ्लाइट लेट होने के चलते नाराज थी।


एयरपोर्ट पर केंद्रीय मंत्री के VIP अराइवल के चलते वहां की दूसरी फ्लाइट लेट हो गईं। नाराज महिला को भी फ्लाइट लेनी थी। वीडियो में महिला कह रही है कि उसे पटना जाना है, जहां उन्हें किसी के अंतिम संस्कार में शामिल होना है। महिला शिकायत कर रही है कि वो अपने घरवालों को आने की बात कह चुकी हैं, लेकिन उनकी फ्लाइट ही लेट हो गई है।
 

Created On :   15 Dec 2017 11:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story