लगातार 10वें दिन बढ़ी डीजल की कीमत, पेट्रोल पहुंचा 71 के करीब

लगातार 10वें दिन बढ़ी डीजल की कीमत, पेट्रोल पहुंचा 71 के करीब
हाईलाइट
  • 10 दिन में 3.10 रुपए लीटर बढ़ गए डीजल के दाम
  • दिल्ली में डीजल 65.15 रुपए प्रतिलीटर
  • मुंबई में डीजल 68.22 रुपए प्रतिलीटर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। शनिवार को पेट्रोल के दाम में लगातार तीसरे दिन तो वहीं डीजल की कीमत में 10वें दिन बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल की कीमत में 17 पैसे की वृद्धि हुई, जिसके बाद दिल्ली में पेट्रोल 70 रुपए 72 पैसे प्रतिलीटर हो गया है। डीजल के दाम में 19 पैसे की बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में डीजल 65 रुपए 16 पैसे प्रतिलीटर मिल रहा है।

मुंबई में पेट्रोल की कीमत 17 पैसे तो डीजल की कीमत में 20 पैसे की वृद्धि हुई, जिसके बाद आर्थिक राजधानी में पेट्रोल 76 रुपए 35 पैसे तो डीजल 68 रुपए 22 पैसे प्रतिलीटर हो गया है। बता दें कि 10 जनवरी से तेल कंपनियां पेट्रोल और डीजल की कीमत में बढ़ोतरी कर रही हैं। तब से लेकर अब तक केवल एक दिन (बुधवार को) पेट्रोल के दाम मामूल कम हुए थे। इन दस दिनों (10 से 19 जनवरी) में दिल्ली में डीजल 2.92 रुपए तो मुंबई में 3.10 रुपए महंगा हो गया है। 

 

 

 

 

Created On :   19 Jan 2019 3:45 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story