- Dainik Bhaskar Hindi
- Business
- Diesel price in Delhi increased by Rs 8.88 per liter in last 15 days
दैनिक भास्कर हिंदी: दिल्ली में डीजल की कीमत पिछले 15 दिनों में 8.88 रुपये प्रति लीटर बढ़ी

हाईलाइट
- दिल्ली में डीजल की कीमत पिछले 15 दिनों में 8.88 रुपये प्रति लीटर बढ़ी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत लगातार 15 दिनों तक बढ़ने के बाद रविवार को यह एक नए सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गई है। दिल्ली में रविवार को 60 पैसे की बढ़ोतरी के साथ डीजल 78.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। सात जून को 80 दिनों के बाद दैनिक मूल्य संशोधन के लिए गतिशील मूल्य निर्धारण प्रणाली फिर से शुरू हुई, जिसके बाद से राष्ट्रीय राजधानी में डीजल की कीमत में 8.88 रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हुई है।
इस बढ़ोतरी के साथ, पेट्रोल और डीजल की कीमतों के बीच का अंतर अपने सबसे निचले स्तर पर आ गया है। दिल्ली में डीजल की कीमत पेट्रोल की कीमत से महज एक रुपये से भी कम है।ईंधन दरों में वृद्धि महानगरों में समान रही है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में डीजल क्रमश: 76.69 रुपये, 75.80 रुपये और 73.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है, जबकि पिछली कीमत क्रमश: 76.11 रुपये, 75.29 रुपये और 73.07 रुपये थी।
पेट्रोल की कीमत में भी 15 दिनों में निरंतर वृद्धि देखी गई है और इस अवधि के दौरान पेट्रोल पहले से 7.97 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है। रविवार को पेट्रोल की कीमत 79.23 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गई है, जो अपने पिछले स्तर से 35 पैसे महंगा बिक रहा है। मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसकी कीमत फिलहाल क्रमश: 86.04 रुपये, 82.58 रुपये और 80.95 रुपये प्रति लीटर है, जबकि इससे पहले इसकी कीमत 85.70 रुपये, 82.27 रुपये और 80.62 रुपये प्रति लीटर थी।
दो सप्ताह से अधिक समय से निरंतर मूल्य वृद्धि के बाद हालांकि आने वाले दिनों में ऑटो ईंधन की कीमतों में वृद्धि या तो रुक सकती है या आने वाले सप्ताह में इसकी कीमत गिर सकती है, क्योंकि तेल कंपनियों ने अब उत्पादों को अंतराष्र्ट्ीय बेंचमार्क दरों के करीब कीमत दी है। ऐसा भी हो सकता है कि आने वाले दिनों में तेल कंपनियों द्वारा कीमतें न बदली जाएं।
हालांकि ऑयल मार्केटिंग कंपनियों के सूत्रों ने कहा कि कीमतों में बढ़ोतरी कुछ और दिनों तक जारी रह सकती है, क्योंकि वैश्विक उत्पाद कीमतों में तेजी के साथ वैश्विक कोविड-19 लॉकडाउन के बाद अर्थव्यवस्थाओं के खुलने के बाद मांग में तेजी आ रही है। वैश्विक स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें अप्रैल के स्तर से दोगुना बढ़कर 42 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गई हैं।
गणतंत्र दिवस : स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन में मनाया गया गणतंत्र दिवस समारोह
डिजिटल डेस्क, भोपाल। स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. डी.एस. राघव निदेशक, स्कोप ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशन उपस्थित थे। गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में डॉ. सत्येंद्र खरे, सेक्ट कॉलेज ऑफ प्रोफेशनल एजुकेशन के प्रिंसिपल, डॉ. नीलम सिंह, सेक्ट कॉलेज ऑफ बीएड की प्रिंसिपल और डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी, स्कोप पब्लिक हायर सेकेंडरी स्कूल की प्रिंसिपल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुएl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. डी.एस.राघव ने झन्डा फंहराया गया तथा विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अनुशासन एवं कौशल का परिचय देते हुए आकर्षक परेड की प्रस्तुति दीl विद्यालय के बच्चों द्वारा शारीरिक व्यायाम के महत्व को प्रकट करते हुए मनमोहक पीटी प्रस्तुत की गई l
स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज, बी.एड कॉलेज, स्कोप प्रोफेशनल कॉलेज तथा स्कोप स्कूल के विद्यार्थियों ने राष्ट्रीय एकता अखंडता एवं देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां दीl कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण उरी हमले पर आधारित नृत्य नाटिका तथा रानी लक्ष्मीबाई के स्वतंत्रता संग्राम में योगदान को चित्रित करता हुआ नृत्य गीत था। मुख्य अतिथि डॉ डीएस राघव ने अपने संबोधन में कहा कि हम अपने कर्तव्यों का निर्वाहन ईमानदारी एवं पूर्ण निष्ठा के साथ करते हैं तो यही आज के समय में हमारी सच्ची देश सेवा है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की प्राचार्या डॉ. प्रकृति चतुर्वेदी ने सभी को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कार्यक्रम की आयोजन समिति के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हम अपने उद्देश्य के प्रति ईमानदार रहेंगे और उसके प्रति पूर्ण कर्तव्यनिष्ठा से कार्य करेंगेl
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: पेट्रोल, डीजल की महंगाई से नहीं मिल रही राहत, 15 दिनों से बढ़ रहे दाम
दैनिक भास्कर हिंदी: चीनी उत्पादों के बहिष्कार के लिए इस्लामी संगठन ने जारी किया फतवा
दैनिक भास्कर हिंदी: सुमित बाली का आईआईएफएल फायनेंस के सीईओ पद से इस्तीफा
दैनिक भास्कर हिंदी: आखिरी सत्रों में लौटी रौनक से करीब 3 फीसदी चढ़े सेंसेक्स, निफ्टी (साप्ताहिक समीक्षा)