लिमिटेड एडिशन एसयूवी: Jeep Compass और Meridian का Trail Edition भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Jeep Compass और Meridian का Trail Edition भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • कम्पास ट्रेल एडिशन की कीमत 25.41 लाख रुपए है
  • मेरिडियन ट्रेल एडिशन की कीमत 31.27 लाख रुपए है
  • इन एसयूवी के लिमिटेड एडिशन में कॉस्मैटिक बदलाव हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिका की वाहन निर्माता कंपनी जीप (Jeep) ने भारत में अपनी पॉपुलर एसयूवी कंपास (Compass) और मेरिडियन (Meridian) का ट्रेल एडिशन (Trail Edition) लॉन्च कर दिया है। इनमें कॉस्मेटिक अपग्रेड और बंडल्ड ओनरशिप बेनिफिट्स शामिल हैं और जीप इंडिया ने इन्हें नए 'जीप ट्रस्ट' प्रोग्राम के तहत बाजार में उतारा है। ये लिमिटेड-रन वेरिएंट कंपास लॉन्गिट्यूड (O) और मेरिडियन लिमिटेड (O) ट्रिम्स पर आधारित हैं, जो अब सभी डीलरशिप पर उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...

Jeep Compass और Meridian Trail Edition की कीमत

जीप ने कम्पास ट्रेल एडिशन को भारत में 25.41 लाख रुपए की एक्‍स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 27.41 लाख रुपए रखी गई है। जबकि, जीप मेरिडियन ट्रेल एडिशन की एक्‍स शोरूम कीमत 31.27 लाख रुपए से 37.27 लाख रुपए के बीच रखी गई है।

Jeep Compass और Meridian Trail Edition की खूबियां

इन दोनों ही एसयूवी के नए एडिशन में कई कॉस्मैटिक बदलाव किए गए हैं। बात करें जीप कंपास की तो इसमें ट्रेल एडिशन हुड और बॉडी डेकल्स, ग्रिल पर न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट, रूफ रेल्स, बैज और ORVMs शामिल हैं। साथ ही इसमें 18-इंच के ड्यूल-टोन ग्रेनाइट क्रिस्टल अलॉय व्हील दिए गए हैं। जबकि, इंटीरियर में रेड एक्सेंट के साथ ब्लैक-थीम वाली अपहोल्स्ट्री, डार्क कैमोफ्लेज-स्टाइल एप्लिक, ऑल-वेदर फ्लोर मैट और ब्रांडेड ट्रेल स्कफ प्लेट्स हैं।

जबकि, मेरिडियन ट्रेल एडिशन में सिग्नेचर हुड डेकल, ट्रेल एडिशन बैजिंग और हाई-ग्लॉस ब्लैक रूफ दिए गए हैं। इसमें ग्रिल, हेडलैंप सराउंड, रूफ रेल इंसर्ट, रियर फेशिया वैलेंस, बैज और साइड क्लैडिंग एप्लिके पर न्यूट्रल ग्रे एक्सेंट हैं। फॉग लैंप सराउंड, डीएलओ, रियर लाइटबार मोल्डिंग, ओआरवीएम और रियर लोअर फेशिया पर अतिरिक्त पियानो ब्लैक एक्सेंट, साथ ही रेड फ्रंट फेशिया हाइलाइट्स है। जबकि, इंटीरियर में रूबी रेड एक्सेंट, कैमोफ्लेज थीम वाले एप्लिकेस, पियानो ब्लैक सेंटर कंसोल और मैचिंग स्पीकर सराउंड के साथ हाई-कंट्रास्ट ब्लैक विनाइल इंटीरियर मिलता है।

Created On :   16 July 2025 4:42 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story