न्यू बाइक: Yamaha FZ-X Hybrid भारत में हुई लॉन्च, एक्सशोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए

Yamaha FZ-X Hybrid भारत में हुई लॉन्च, एक्सशोरूम कीमत 1.49 लाख रुपए
  • इस बाइक में नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी दी गई है
  • इसके इंजन परफोर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया
  • 149cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापानी कंपनी यामाहा (Yamaha) ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में देश की पहली हाइब्रिड मोटरसाइकिल एफजेड-एस एफआई हाइब्रिड (FZ-S Fi Hybrid) को लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने अपनी दूसरी हाइब्रिड बाइक 2025 एफजेड-एक्स (2025 Yamaha FZ-X Hybrid) को लॉन्च कर दिया है।

कंपनी का कहना है कि, नई हाइब्रिड टेक्नोलॉजी के अलावा इसके इंजन परफोर्मेंस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। यह बाइक मैट टाइटन सिंगल मैट ग्रीन शेड में उपलब्ध है और इसमें सुनहरे पहिए भी हैं। आइए जानते हैं इसकी कीमत और खूबियां...

Yamaha FZ‑X Hybrid कीमत

इस बाइक को भारत में 1.49 लाख रुपए की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया गया है। देखा जाए तो यह बाइक स्टैंडर्ड FZ-X से 20,000 रुपए और FZ-S हाइब्रिड से 5,000 रुपए महंगी है। यदि आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो ऑनलाइन या अपने नजदीकी यामाहा डीलरशिप पर जाकर बाइक बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी जल्द ही शुरू होने की उम्मीद है।

Yamaha FZ‑X Hybrid फीचर्स और अन्य डिटेल

यामाहा की इस बाइक में साइलेंट स्टार्ट और स्टार्ट/स्टॉप टेक्नोलॉजी (ISG) दी गई है। इसमें 4.2 कलर TFT डिस्प्ले दिया गया है। इसमें आगे की तरफ टेलीस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की तरफ 7-स्टेप एडजस्टेबिलिटी वाला मोनो-शॉक है। जबकि, ब्रेकिंग के लिए, मोटरसाइकिल दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक मिलते हैं, जो सिंगल-चैनल ABS सेटअप और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम के साथ आता है।

Yamaha FZ‑X Hybrid इंजन और पावर

यामाहा FZ-X हाइब्रिड में 149cc एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है, जो कि फ्यूल-सेविंग टेक्नोलॉजी के साथ आता है। यह इंजन 12.4hp की पावर और 13.3 N·m का टॉर्क जनरेट करता है, और इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है।

Created On :   14 July 2025 5:47 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story