न्यू बाइक: Bajaj Pulsar N160 का नया सिंगल-सीट वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

Bajaj Pulsar N160 का नया सिंगल-सीट वेरिएंट हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • इस बाइक में अब सिंगल-सीट मिलती है
  • डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स दिए गए हैं
  • नए वेरिएंट की कीमत 1.25 लाख रुपए है

डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉपुलर बाइक पल्सर एन160 (Bajaj Pulsar N160) का नया वेरिएंट लॉन्च कर दिया है। इसमें अब सिंगल-सीट के साथ डुअल-चैनल ABS जैसे फीचर्स मिलेंगे। सिंगल सीट जहां पीछे बैठने वाले व्यक्ति को बेहतर आराम प्रदान करेगी, वहीं ABS ज्यादा सुरक्षा प्रदान करेगा।

बात करें कीमत की तो Pulsar N160 के नए वेरिएंट को 1.25 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। देखा जाए तो डुअल एबीएस मॉडल वाले सिंगल वेरिएंट की कीमत सिंगल-चैनल ABS वाले मॉडल से 3000 रुपए अधिक है। आइए जानते हैं इस बाइक की खूबियां...

Pulsar N160 का डिजाइन और फीचर्स

बजाज पल्सर एन 160 के नए सिंगल सीट वेरिएंट की डिजाइन में कोई बदलाव देखन को नहीं मिलता। यह स्टैंडर्ड बजाज पल्सर N160 जैसा ही है। लेकिन, इसमें स्प्लिट-सीट सेटअप की जगह पर सिंगल-पीस सीट दी गई है। ऐसे में पीछे बैठने वाला व्यक्ति ज्यादा आराम मिलता है।

बाइक में फीचर्स के तौर पर LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसमें कॉल, मैसेज, लो फ्यूल अलर्ट की जानकारी मिलती है। बाइक में USB चार्जिंग पोर्ट भी दिया गया है। हालांकि, इसमें टॉप-स्पेक इनवर्टेड फोर्क वेरिएंट की तरह ABS मोड्स या टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन नहीं मिलते।

Pulsar N160 की ब्रेकिंग और सस्पेंशन

Pulsar N160 में बेहतर ब्रेकिंग के लिए 300mm की फ्रंट डिस्क दिया गया, इसमें अब बेस-स्पेसिफिकेशन के 230 mm की तुलना में 280 mm की रियर डिस्क ब्रेक मिलता है। इसमें डुअल-चैनल ABS दिया गया है। वहीं सस्पेंशन के लिए इसमें 37mm टेलीस्कोपिक फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है।

Pulsar N160 इंजन

इस बाइक में 164.82 cc का सिंगल-सिलेंडर, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 16 PS की पावर और 14.65 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

Created On :   12 July 2025 2:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story