सब कॉम्पैक्ट एसयूवी: Toyota Urban Cruiser Hyryder Prestige Package हुआ लॉन्च, इसमें है 10 नई एक्सेसरीज

- नए एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे
- इसमें 10 अतिरिक्त एक्सेसरीज को शामिल किया गया है
- एसयूवी के पावरट्रेन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी सब कॉम्पैक्ट एसयूवी अर्बन क्रूजर हाइडर (Urban Cruiser Hyryder) का प्रेस्टिज पैकेज (Prestige Package) लॉन्च कर दिया है। यह एक लिमिटेड एडिशन है, जिसमें 10 नई एक्सेसरीज को शामिल किया गया है। इनमें क्रोम-फिनिश बॉडी क्लैडिंग, डोर वाइजर, बम्पर गार्निश और एक्सक्लूसिव बैजिंग जैसे नए अतिरिक्त शामिल हैं। कंपनी का कहना है कि प्रेस्टीज पैकेज केवल सीमित समय के लिए उपलब्ध होगा।
बात करें कीमत की तो, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर की एक्स शोरूम कीमत 11.34 लाख रुपए से शुरू होती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 20.19 लाख रुपए है। कंपनी के अनुसार, ग्राहक नए पैकेज के लिए प्राइजिंग डिटेल देखने और बुकिंग करने के लिए अधिकृत डीलरशिप पर जा सकते हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder Prestige Package में क्या खास?
टोयोटा की इस मिड एसयूवी के नए एडिशन में कई कॉस्मेटिक अपग्रेड देखने को मिलेंगे। इसमें 10 अतिरिक्त एक्सेसरीज शामिल हैं, जिनमें हेडलैंप और टेललाइट गार्निश, हुड एम्बलम, फेंडर गार्निश और बैक डोर गार्निश, डोर वाइजर– प्रीमियम एसएस इंसर्ट के साथ बॉडी क्लैडिंग, फ्रंट बम्पर गार्निश, रियर बम्पर गार्निश, रियर लैंप गार्निश शामिल हैं।
Toyota Urban Cruiser Hyryder के फीचर्स
आपको बता दें कि, एसयूवी प्रोजेक्टर एलईडी लाइट्स, एलईडी डीआरएल के साथ ऑटो हेडलाइट, एलईडी टेल लैंप, हाई माउंट स्टॉप लैंप के साथ आती है। इसमें रूफ रेल, रियर विंडो वाइपर और वॉशर, शॉर्क फिन एंटीना मिलता है। वहीं इंटीरियर में 9 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है जो एपल कार प्ले, एंड्राइड ऑटो के साथ आता है। इसमें 7 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, ऑटो एसी, रियर एसी वेंट्स, फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, की-लैस एंट्री जैसे फीचर्स हैं। एसयूवी में एंबिएंट लाइट्स और आर्किमिस ऑडियो सिस्टम मिलता है।
Toyota Urban Cruiser Hyryder पावरट्रेन
यह एसयूवी स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड और माइल्ड-हाइब्रिड पेट्रोल इंजन दोनों विकल्प के साथ आती है। स्ट्रॉन्ग-हाइब्रिड मॉडल में इलेक्ट्रिक मोटर के साथ जोड़ा गया 1.5-लीटर एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन मिलता है। जबकि, माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन में सुजुकी का 1.5-लीटर K-सीरीज इंजन मिलता है, जो 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है।
Created On :   7 July 2025 5:13 PM IST