दमदार बाइक: 2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 भारत में हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां
  • Dominar 250 की कीमत 1,91,654 रुपए है
  • Dominar 400 की कीमत 2,38,682 रुपए है
  • पावरट्रेन और अन्य हार्डवेयर में बदलाव नहीं है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज ऑटो (Bajaj Auto) ने अपनी पॉपुलर स्पोर्ट्स टूरर्स बाइक डोमिनार (Dominar) को अपडेट किया है। कंपनी ने डोमिनार 250 (Dominar 250 Dominar) और डोमिनार 400 (Dominar 400) के 2025 मॉडल को लॉन्च किया है। दोनों ही बाइक में कई सारे बदलाव किए गए हैं। Dominar 250 में चार एबीएस-इनेबल्ड राइड मोड्स हैं। वहीं Dominar 400 में राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी और चार राइडिंग मोड्स हैं। आइए जानते हैं इनकी कीमत और खूबियां...

2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 की कीमत

बजाज ऑटो ने नई डोमिनार 250 को 1,91,654 रुपए की एक्स-शोरूम कीमत के साथ बाजार में उतारा है। वहीं Dominar 400 की कीमत 2,38,682 रुपए, एक्स-शोरूम रखी गई है।

2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 के फीचर्स

सबसे पहले बात करें Dominar 400 की तो इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है, साथ ही बाइक में इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल बॉडी दी गई है। बाइक में चार राइडिंग मोड्स- रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिए गए हैं। बाइक में बॉन्डेड ग्लास LCD डिस्प्ले दी गई है। इसमें नई एर्गोनॉमिक हैंडलबार डिजाइन और इंटीग्रेटेड GPS माउंट के अलावा एडवांस्ड कंट्रोल स्विचेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

दूसरी ओर 2025 डोमिनार 250 में चार राइडिंग मोड्स रोड, रेन, स्पोर्ट और ऑफ-रोड दिए गए हैं। इसमें चार ABS-इनेबल्ड राइड मोड्स दिए गए हैं। इसके अलावा बाकी सभी फीचर्स Dominar 400 की तरह की मिलते हैं।

2025 Bajaj Dominar 250 और Dominar 400 इंजन

कंपनी ने दोनों बाइक के इंजन और अन्य हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया। डोमिनर 250 में 248.8 सीसी इंजन दिया गया है। यह इंजन 26.6 एचपी की पावर और 23.5nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 6-स्पीड यूनिट से जोड़ा गया है। वहीं डोमिनर 400 एक 373.3 सीसी, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिय गया है। यह इंजन 39 एचपी की पावर और 35 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो एक स्लिपर क्लच से साथ आता है।

Created On :   6 July 2025 6:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story