कूप एसयूवी: Tata Curvv की कीमत में हुई बढ़ोतरी, जानिए नई कीमत और खूबियां

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। टाटा मोटर्स ने कर्व कूपे-एसयूवी की कीमतों में तत्काल प्रभाव से संशोधन किया है। इन बदलावों के साथ, अब यह वाहन वैरिएंट के आधार पर 13,000 रुपये तक महंगा हो गया है। इसके साथ ही, ब्रांड ने अन्य मॉडलों की कीमतों में भी बदलाव किया है। खास तौर पर, टियागो, टियागो एनआरजी और टिगोर।
कर्व के एंट्री-लेवल मॉडल की शुरुआती कीमत 10 लाख रुपये ही रहेगी। कई अन्य वेरिएंट की कीमतें भी समान रहेंगी, जिनमें Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT डार्क एडिशन, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA डार्क एडिशन, स्मार्ट डीजल MT, Accomplished S डीजल MT डार्क एडिशन, Accomplished S डीजल DCA डार्क एडिशन, Accomplished+ A डीजल MT डार्क एडिशन और Accomplished+ A डीजल DCA डार्क एडिशन शामिल हैं।
टाटा कर्व के क्रिएटिव S GDI टर्बो-पेट्रोल MT, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA, क्रिएटिव+ S GDI टर्बो-पेट्रोल MT, क्रिएटिव+ S GDI टर्बो-पेट्रोल DCA, Accomplished S GDI टर्बो-पेट्रोल MT, Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल MT और Accomplished+ A GDI टर्बो-पेट्रोल DCA वर्जन की कीमतों में 3,000 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। बाकी सभी वेरिएंट की कीमत में लगातार 13,000 रुपये का बदलाव होता रहता है।
टाटा कर्व तीन अलग-अलग इंजन विकल्पों में उपलब्ध है: दो पेट्रोल वेरिएंट और एक डीजल वेरिएंट। 1.2-लीटर रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन 118 hp और 170 Nm का टॉर्क देता है। कर्व का 1.2-लीटर हाइपरियन पेट्रोल इंजन 123 hp और 225 Nm का टॉर्क देता है। 1.5-लीटर डीजल इंजन का आउटपुट 116 hp और 260 Nm है। हर इंजन विकल्प 6-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन या 7-स्पीड DCA के साथ आता है। इन स्पेसिफिकेशन के साथ, टाटा कर्व हुंडई क्रेटा, मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा और अन्य जैसे मॉडलों के साथ प्रतिस्पर्धा करता है।
Created On :   5 July 2025 5:53 PM IST