न्यू ई बाइक: भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Matter Aera 5000+ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 1,93,826 रुपए है
- इसकी बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है
- इसमें IP67 रेटिंग वाला 5kWh बैटरी पैक दिया गया है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। देश में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है और लोगों की रुची को देखते हुए कंपनियां भी एक से बढ़कर एक बेहतरीन रेंज और फीचर्स से लैस वाहन बाजार में उतार रही हैं। फिलहाल, अहमदाबाद स्थित इलेक्ट्रिक मोबिलिटी स्टार्टअप मैटर (Matter) ने अपनी फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल ऐरा (Aera) को लॉन्च कर दिया है। यह भारत की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।
मैटर का दावा है कि, यह बाइक एक बार फुल चार्ज होने पर 172 किमी तक की IDC रेंज प्रदान करती है। कंपनी ने इस बाइकी की बुकिंग आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू कर दी है। आइए जानते हैं इस बाइक की कीमत और खूबियां...
Matter Aera की कीमत
इस बाइक को भारत में 1.94 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। बाइक के साथ निर्माता की ओर से तीन साल या एक लाख किलोमीटर की वारंटी दी जा रही है।
Matter Aera के फीचर्स
इस बाइक की डिजाइन काफी स्पोर्टी और आकर्षित है। इसमें कनेक्टेड 7 इंच स्मार्ट टचस्क्रीन दी गई है, जसे कि नेविगेशन, राइड स्टैटिस्टिक्स, म्यूजिक कंट्रोल जैसे फीचर्स के साथ ही ओवर-द-एयर (OTA) ओटीए अपडेट भी दिया गया है। बाइक में की-लैस, रिमोट लॉक/अनलॉक, लाइव लोकेशन, जियो फेंसिंग को भी मैटर एप के जरिए ऑफर किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में ड्यूल डिस्क ब्रेक, एबीएस, ड्यूल सस्पेंशन सिस्टम, स्मार्ट पार्क असिस्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Matter Aera बैटरी और रेंज
इस इलेक्ट्रिक बाइक में आईपी 67 रेटिंग वाली बैटरी दी गई है, जो सिंगल चार्ज में 172 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है। इसमें लिक्विड कूल्ड तकनीक दमदार मोटर दी गई है। बाइक में 4-स्पीड हाइपरशिफ्ट गियरबॉक्स से लैस है, जो तीन राइड मोड के साथ मिलकर कुल 12 राइडिंग कॉम्बिनेशन प्रदान करता है।
इस बाइक को 0-40 किलोमीटर की स्पीड पकड़ने में सिर्फ 2.8 सेकेंड का समय लगता है। कंपनी के अनुसार, बाइक सिर्फ 25 पैसे प्रति किलोमीटर की दर से दूरी तय करती है।
Created On :   3 July 2025 6:20 PM IST