एडवेंचर बाइक: नई KTM 390 Adventure X भारत में क्रूज कंट्रोल के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और खूबियां

- इसकी एक्स-शोरूम कीमत 3.03 लाख रुपए है
- इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स दिए गए हैं
- इसमें 399 cc LC4c सिंगल-सिलेंडर इंजन है
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ऑस्ट्रियाई मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी केटीएम (KTM) ने भारत में अपनी नई बाइक 390 एडवेंचर एक्स (390 Adventure X) को अपडेट कर दिया है। इस बाइक को फरवरी 2025 में लॉन्च किया था और अब इसमें कुछ महीनों बाद कई सारे नए और एडवांस राइडिंग फीचर्स को एड किया गया है। हालांकि, इसके डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया गया है
बात करें कीमत की तो, KTM 390 Adventure X को भारत में 3.03 लाख रुपए की एक्स-शोरूम प्राइज के साथ बाजार में उतारा गया है। देखा जाए तो पिछले मॉडल के मुकाबले नया मॉडल 12000 रुपए तक महंगा है। पहले इस बाइक की कीमत 2.91 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) थी।
KTM 390 Adventure X के फीचर्स
केटीएम ने अपनी एडवेंचर बाइक के लुक में कोई बदलाव नहीं किया गया है, साथ ही इसमें फ्रंट में 19-इंच के अलॉय व्हील्स और रियर में 17-इंच के अलॉय व्हील्स दिए गए हैं। लेकिन अब इसमें एडवांस्ड राइडर एड फीचर्स शामिल हैं। खास तौर पर, बाइक अब कॉर्नरिंग ABS, क्रूज कंट्रोल सिस्टम और कॉर्नरिंग ट्रैक्शन कंट्रोल के साथ आती है। इनमें से कुछ फीचर्स आमतौर पर बड़ी मोटरसाइकिलों में ही मिलते हैं।
कंपनी की ओर से अब इस बाइक में तीन राइडिंग मोड्स मिलते हैं, इनमें स्ट्रीट, रेन और ऑफ-रोड शामिल हैं। ये राइडिंग मोड्स राइडर को जरूरतों के हिसाब से अलग-अलग थ्रॉटल मैप्स प्रदान करते हैं। इन मोड्स को टॉगल करने के लिए स्टैंडर्ड मॉडल से स्विचगियर दिया है, जिसमें क्रूज कंट्रोल बटन और स्पीड कंट्रोल के लिए टॉगल स्विच भी है।
KTM 390 Adventure X का इंजन
इस बाइक में मैकेनिकल तौर पर मौजूदा कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसमें 399 cc LC4c सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8,500 आरपीएम पर 45 एचपी की पावर और 6,500 आरपीएम पर 39 एनएम का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है।
Created On :   10 July 2025 4:33 PM IST