बजाज बाइक: 2025 Bajaj Pulsar NS400Z नए फीचर्स और दमदार इंजन के साथ हुई लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

- यह बाइक चार कलर ऑप्शन में पेश की गई है
- इसमें 373cc सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया गया है
- इसके पावर को बढ़ाया है और स्पीड टाइम कम
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी बजाज (Bajaj) ने अपनी दमदार बाइक पल्सर एनएस400जेड (2025 Pulsar NS400Z) का नया मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस बाइक में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं। बाइक में अब कई शानदार फीचर्स देखने को मिलेंगे। यह बाइक चार कलर ऑप्शन व्हाइट, रेड, ग्रे और ब्लैक में उपलब्ध है। साथ ही इसमें स्टिकरिंग और ग्राफिक्स दिए गए हैं।
2025 Pulsar NS400Z में नए अपडेट मिलने के साथ ही इसकी कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। यह बाइक पहले के मुकाबले 7000 रुपए महंगी हो गई है। इसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.92 लाख रुपए हो गई है।
Pulsar NS400Z में क्या है खास?
बजाज की दमदार बाइक्स में से एक Pulsar NS400Z में नया इंजन दिया गया है। इसमें 373cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 43hp की पावर देगा, जो पहले के मुकाबले 3hp अधिक है। साथ ही यह 35Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स और स्लिपर क्लच है।
बात करें स्पीड की तो यह 0-60 किमी/घंटा स्प्रिंट अब 3.2 सेकंड से घटकर 2.7 सेकंड और 0-100 किमी/घंटा 7.5 सेकंड से घटकर 6.4 सेकंड हो गई है। वहीं अधिकतम गति 150 किमी/घंटा से बढ़कर 157 किमी/घंटा हो गई है।
इसमें बाइक में चार राइडिंग मोड्स स्पोर्ट, रोड, ऑफ-रोड और रेन दिया गया है। इसके स्पोर्ट मोड में अब पहले से ज्यादा शार्प थ्रॉटल रिस्पॉन्स मिलता है, जबकि बाकी मोड्स पहले की तरह ही है। रेन मोड में सबसे जेंटल रिस्पॉन्स मिलता है और रोड/ऑफ-रोड रेन और स्पोर्ट के बीच कंट्रोल बनाते हैं।
फीचर्स के तौर पर इसमें ब्लूटूथ कनेक्शन के साथ एक पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन और अन्य फीचर्स दिए गए हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
नई बाइक में ब्रेकिंग के लिए अब सिंटर्ड फ्रंट ब्रेक पैड्स दिए गए हैं। जबकि, सस्पेंशन के लिए इसमें 43 मिमी यूएसडी टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, रियर मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप है। इसमें बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर और राइडिंग मोड्स दिए गए हैं। NS400Z कंपनी की पहली बाइक है, जिसमें बाइ-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर दिया गया है।
Created On :   8 July 2025 5:10 PM IST