आगामी इलेक्ट्रिक कार: Tesla Model Y भारत में लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, 15 जुलाई को खुलेगा शोरूम

Tesla Model Y भारत में लॉन्च से पहले हुई स्पॉट, 15 जुलाई को खुलेगा शोरूम
  • मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में खुलेगा पहला शोरूम
  • टेस्ला पहली ईवी के रूप में Model Y को लॉन्च कर सकती है
  • भारत में टेस्टिंग के दौरान Tesla Model Y को स्पॉट किया है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (Tesla) भारतीय बाजार में जल्द ही एंट्री करने वाली है। कंपनी मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) में अपना पहला शोरूम 15 जुलाई को खोलने जा रही है। इसके बाद दिल्ली में कंपनी का दूसरा शोरूम ओपन होगा।

माना जा रहा है कि, कंपनी भारतीय बाजार में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार के रूप में (Tesla Model Y) को लॉन्च कर सकती है। दरअसल, हाल ही में भारत में टेस्टिंग के दौरान Tesla Model Y को स्पॉट किया गया है। आइए जानते हैं इस आगामी ईवी से जुड़ी अन्य जानकारी...

Tesla Model Y की अन्य डिटेल

आपको बता दें कि, Tesla Model Y को दुनिया में सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक गाड़ियों में से एक है। वहीं टेस्टिंग के दौरान स्पॉट होने के बाद से कहा जा रहा है कि भरतीय वर्जन में पिछले मॉडल की तुलना में कई डिजाइन अपडेट देखने के लिए मिलेंगे।

स्पाई इमेज से पता चलता है कि, इसके फ्रंट में स्लीकर लाइट्स दी गई है, वहीं इसके पीछे की तरफ कनेक्टेड टेल लाइट्स दी गई है। इसे पर्ल व्हाइट, स्टील्थ ग्रे, डीप ब्लू मेटैलिक, अल्ट्रा रेड, क्विकसिल्वर और डायमंड ब्लैक जैसे पेंट कलर डिजाइन के साथ पेश किया जाता है। हालांकि, भारत में इसे कौन से कलर में लाया जाएगा, इसको लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है।

Tesla Model Y की रेंज

कहा जा रहा है कि टेस्टिंग के दौरान देखा गया टेस्ला मॉडल Y का राइट-हैंड ड्राइव, सिंगल-मोटर वेरिएंट है। बता दें कि, ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूद यह वेरिएंट एक बार चार्ज करने पर 466 किलोमीटर की रेंज प्रदान करने का दावा करता है। वहीं यह सिर्फ 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है।

Created On :   12 July 2025 5:36 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story