हैचबैक कार: Toyota Glanza अब हुई और भी सुरक्षित, सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग

Toyota Glanza अब हुई और भी सुरक्षित, सभी वेरिएंट में मिलेंगे 6 एयरबैग
  • हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है
  • ग्लैंजा कार का नया स्पेशल प्रेस्टीज एडिशन लॉन्च किया गया है
  • इस पैकेज को 31 जुलाई, 2025 तक ही ऑफर किया जा रहा है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जापान की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टोयोटा (Toyota) ने भारत में अपनी प्रीमियम हैचबैक कार ग्लांजा (Glanza) को लेकर घोषणा की है कि इसके सभी वेरिएंट अब छह एयरबैग स्टैंडर्ड के साथ आएंगे। यानि कि यह कार अब पहले से ज्यादा सुरक्षित हो गई है। इसके अलावा कंपनी ने Glanza का नया प्रेस्टीज एडिशन (Glanza Prestige Edition) भी लॉन्च किया है। इस बदलाव के साथ ही कार की कीमत में भी बढ़ोतरी हो गई है। हैचबैक की शुरुआती कीमत 6.90 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है।

Glanza Prestige Edition लॉन्च

टोयोटा ने ग्लैंजा कार का नया स्पेशल प्रेस्टीज एडिशन लॉन्च किया है, जिसमें एक एक्सेसरीज पैकेज है। इस पैकेज को 31 जुलाई, 2025 तक ही ऑफर किया जा रहा है। इस पैकेज में डीलर द्वारा स्थापित 7 एक्सेसरीज शामिल हैं। जिनमें प्रीमियम डोर वाइजर, क्रोम और ब्लैक कलर के एक्सेंट से सजी बॉडी साइड मोल्डिंग, रियर लैंप गार्निश, बाहरी रियरव्यू मिरर और फेंडर के लिए क्रोम ट्रिम, रियर स्किड प्लेट, इल्यूमिनेटेड डोर सिल्स और लोअर ग्रिल गार्निश शामिल है।

Toyota Glanza कलर ऑप्शन और खूबियां

इस कार को स्पोर्टिंग रेड, इंस्टा ब्लू, एंटाइसिंग सिल्वर, गेमिंग ग्रे और कैफे व्हाइट जैसे डुअल-टोन और सिंगल-टोन कलर के साथ ऑफर किया गया है। बात करें फीचर्स की तो इसमें 9-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसके अलावा इसमें हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा और 45 से अधिक कनेक्टेड कैपेबिलिटीज वाला टोयोटा आई-कनेक्ट मिलता है। ये सभी फीचर्स इसके चार वेरिएंट E, S, G और V में मिलते हैं।

Toyota Glanza इंजन और पावर

इस कार में 1.2-लीटर के-सीरीज पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसमें सीएनजी पावरट्रेन का ऑप्शन भी मिलता है। इसका इंजन 88 hp की पावर और 113 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसे एमटी या एएमटी ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ पेश किया जाता है।

कंपनी का दावा है कि ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ 22.94 किमी प्रति लीटर तक और सीएनजी वेरिएंट में 30.61 किमी/किलोग्राम तक का माइलेज देती है।

Created On :   12 July 2025 4:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story