टेस्ला कार: Tesla की भारतीय बाजार में महंगी एंट्री, Model Y भारत में 60 लाख रुपए में हुई लॉन्च, इन शहरों में होगी बुकिंग

Tesla की भारतीय बाजार में महंगी एंट्री, Model Y भारत में 60 लाख रुपए में हुई लॉन्च, इन शहरों में होगी बुकिंग
  • कुल 7 अलग-अलग कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी
  • कार की शुरुआती कीमत 61,07,190 रुपए होगी
  • टेस्ला मॉडल Y में दो अलग-अलग बैटरी पैक हैं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। अमेरिकी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला (Tesla) ने आखिरकार भारतीय बाजार में एंट्री कर ली है। एलन मस्क की कंपनी ने आज मुंबई के बांद्रा-कुर्ला कॉम्प्लेक्स में अपना पहला शोरूम और एक्सपीरियंस सेंटर खोला है। इसी सेंटर के साथ टेस्ला ने भारतीय बाजार में अपनी पहली कार टेस्ला मॉडल वाई (Tesla Model Y) के लॉन्च की घोषणा की। यह कार कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी।

आपको बता दें कि, Tesla Model Y दुनियाभर में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है और साल 2024 में इस मॉडल ने अकेले चीन में ही 4 लाख से ज्यादा बेची थी। हालांकि, भारत में इसकी कीमत काफी अधिक है और इसका कारण कार को भारत में CBU यानी कि कम्प्लीटली बिल्ट यूनिट के जरिए लाए जाना है। आइए जानते हैं इस कार की कीमत और खूबियों के बारे में...

Tesla Model Y की भारत में कीमत

कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, रियर-व्हील ड्राइव (RWD) वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61,07,190 रुपए होगी, जिसमें 2,92,818 रुपए जीएसटी शामिल है। वहीं इसके लांग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69,15,190 रुपए होगी और इससमें 3,30,913 रुपए जीएसटी शामिल है। जबकि, फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए 6 लाख रुपए अलग से देना होगा।

इन शहरों में शुरू हुई ​बुकिंग

कंपनी ने Model Y की आधिकारिक बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू कर दी है। इसे कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट और मुंबई स्थित टेस्ला एक्सपीरिएंस सेंटर के माध्यम से बुक किया जा सकता है। जबकि, ऑनलाइन बुकिंग के लिए ग्राहकों को कार्ड और यूपीआई पेमेंट का विकल्प दिया जा रहा है।

Tesla Model Y की बैटरी और रेंज

टेस्ला मॉडल Y के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट में दो अलग-अलग बैटरी पैक दिए गए हैं। इसे 60 kWh और 75 kWh बैटरी पैक के साथ पेश किया गया है। RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया है, जो करीब 295 hp की पावर जेनरेट करता है।

सिंगल चार्ज पर इससे 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) मिलेगी। जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज के साथ आता है। इस कार की बैटरी सुपरचार्जर से महज 15 मिनट में चार्ज हो जाती है, जिससे आप करीब 238 किमी से 267 किमी तक की दूरी तय कर सकते हैं।

कंपनी का दावा है कि, रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ने में महज 5.9 सेकंड का समय लगता है। वहीं लॉन्ग रेंज वेरिएंट से यही स्पीड 5.6 सेकंड में मिल जाती है।

Created On :   15 July 2025 3:10 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story