रेल कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा, इस साल दिया गया 78 दिन का बोनस

Diwali gift to railway employees, 78 days bonus given this year
रेल कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा, इस साल दिया गया 78 दिन का बोनस
तोहफा रेल कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा, इस साल दिया गया 78 दिन का बोनस
हाईलाइट
  • रेल कर्मचारियों को दिवाली को तोहफा
  • इस साल दिया गया 78 दिन का बोनस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रेल कर्मचारियों को दिवाली में बड़ा तोहफा दिया है। कर्मचारियों को बोनस दिया गया है। यह बोनस 78 दिन का है। पिछले साल भी उन्हें इतने ही दिनों का बोनस मिला था। बोनस के मद में रेल कर्मचारियों को 17,951 रुपये मिले हैं। इस फैसले से रेलवे के करीब 11.27 लाख कर्मचारियों को फायदा हुआ है। इस फैसले से रेलवे पर करीब 1832.09 करोड़ रुपये का बोझ पड़ेगा।

रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि राष्ट्रपति ने रेल कर्मचारियों को बोनस दिए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। प्रोडक्शन लिंक्ड बोनस या पीएलबी के भुगतान के लिए निर्धारित मजूरी गणना सीमा 7,000 रुपये प्रति माह है। इसके तहत प्रत्येक पात्र रेल कर्मचारी को 78 दिन के लिए देय अधिकतम राशि 17,951 रुपये का भुगतान किया गया है।

रेल मंत्रालय का कहना है कि पिछले 3 वर्षो के दौरान उसका माल यातायात में मार्केट शेयर बढ़ा है। इसके साथ ही यात्री किरायों में वसूली बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं। वित्तवर्ष 2021-22 में रेलवे ने 184 मिलियन टन का फ्रेट लोडिंग प्राप्त किया, जो अब तक का सर्वाधिक है (कुल 1418 मिलियन टन)। रेलवे का मानना है कि पीएलबी का भुगतान एक प्रोत्साहन के रूप में काम करेगा।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   12 Oct 2022 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story