तेजी के रुझानों के बीच मजबूती के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार (राउंडअप)

Domestic stock market closes strongly amid bullish trends (Roundup)
तेजी के रुझानों के बीच मजबूती के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार (राउंडअप)
तेजी के रुझानों के बीच मजबूती के साथ बंद हुआ घरेलू शेयर बाजार (राउंडअप)

मुंबई, 21 अगस्त (आईएएनएस)। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार हुआ। वित्त और बैंकिंग सेक्टर के शेयरों में लिवाली आने से सेंसेक्स बीते सत्र से 214 अंकों की बढ़त के साथ 38,435 के करीब बंद हुआ और निफ्टी भी 59 अंकों की बढ़त के साथ 11,372 के करीब ठहरा।

सेंसेक्स पिछले सत्र से 214.33 अंकों यानी 0.56 फीसदी की तेजी के साथ 38,434.72 पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी बीते सत्र से 59.40 अंकों यानी 0.53 फीसदी की तेजी के साथ 11,371.60 पर बंद हुआ।

बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 251.54 अंकों की तेजी के साथ 38,471.93 पर खुला और 38,579.83 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 38,411.37 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 97.45 अंकों की तेजी के साथ 11,409.65 पर खुला और 11,418.50 तक उछला, जबकि दिनभर के कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 11,362.20 रहा।

बीएसई मिडकैप सूचकांक बीते सत्र से 84.53 अंकों यानी 0.57 फीसदी की तेजी के साथ 14,953.95 पर बंद हुआ, जबकि स्मॉलकैप सूचकांक बीते सत्र से 203.65 अंकों यानी 1.41 फीसदी की तेजी के साथ 14,625.19 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स के 30 शेयरों में 17 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 13 शेयरों में गिरावट रही। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में एनटीपीसी (4.75 फीसदी), एशियन पेंट (4.43 फीसदी), पावर ग्रिड (4.39 फीसदी), एचडीएफसी बैंक (2.56 फीसदी) और नेस्ले इंडिया (2.04 फीसदी) शामिल रहे।

सेंसेक्स के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में ओएनजीसी (1.34 फीसदी), भारती एयरटेल (1.05 फीसदी), टाटा स्टील (0.81फीसदी), रिलायंस (0.70 फीसदी) और इन्फोसिस (0.65 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के 19 सेक्टरों में से 13 सेक्टरों में तेजी रही, जबकि छह सेक्टरों में गिरावट रही।

बीएसई के सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में पावर (2.83 फीसदी), युटिलिटीज (2.63 फीसदी), रियल्टी (1.43 फीसदी), बैंक इंडेक्स (1.27 फीसदी) और फाइनेंस (1.18 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई के सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच सेक्टरों में टेलीकॉम (0.80 फीसदी), एनर्जी (0.60 फीसदी), टेक (0.48 फीसदी), मेटल (0.44 फीसदी) और तेल व गैस (0.36 फीसदी) शामिल रहे।

बीएसई पर शुक्रवार को कुल 3,241 शेयरों में कारोबार हुआ, जिनमें से 1,935 शेयरों में तेजी दर्ज की गई, जबकि 1,123 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। सत्र के आखिर में 183 शेयर बिना किसी बदलाव के बंद हुए।

पीएमजे/आरएचए

Created On :   21 Aug 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story