कम हो सकती है EPFO पर ब्याज दर

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) 2017-18 वित्त वर्ष के लिए पीएफ (भविष्य निधि जमाओं) पर ब्याज दर को घटा सकता है। श्रम मंत्रालय के अधिकारी के अनुसार 2016-17 वित्त वर्ष के लिए पीएफ जमाओं पर 8.65 प्रतिशत का ब्याज तय किया गया था जो हाल में 4.5 करोड़ अंशधारकों को मिल रहा है लेकिन विभाग अब इस पर ब्याज दर को घटाने का फैसला ले सकता है।
अधिकारी के अनुसार भविष्य निधि जमाओं पर रिटर्न की दर में कटौती, बॉन्ड्स पर निम्न आय और ईटीएफ निवेश सीधे अंशधारकों के खातों में डालने की योजना को ध्यान में रख कर की जा सकती है लेकिन ईपीएफओ की नई दरों के बारे में अभी कुछ तय नहीं किया गया है। इसी आधार पर इस वित्त वर्ष में अंशधारकों के खाते में जाने वाले ब्याज का फैसला होगा।
इसके साथ ही ईपीएफओ ने एक्सचेंज ट्रेडेड फंड को पीएफ खातों में डालने के प्रस्ताव की अनुमति दे दी है। मौजूदा वित्त वर्ष में ईपीएफओ ने इक्विटी निवेश के मूल्यांकन और एकाउंटिंग के लिए एक एकाउंटिंग नीति को मंजूरी दी।
गौरतलब है कि ईपीएफओ के सदस्य ईटीएफ यूनिट्स को अपने खातों में देखने के लिए मार्च के अंत तक का इंतजार करना पड़ सकता है। इसके साथ ही सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (ईपीएफओ की सर्वोच्च नीति निर्णायक इकाई) ने लेखा नीति को इक्विटी निवेश के मूल्यांकन और लेखे के लिए मंजूरी दे दी है।
Created On :   26 Nov 2017 9:32 PM IST