नवरात्र के दौरान ट्रेन में मिलेगा व्रत का खाना

Fast food will be available in the train during Navratri, service starts
नवरात्र के दौरान ट्रेन में मिलेगा व्रत का खाना
सेवा शुरू नवरात्र के दौरान ट्रेन में मिलेगा व्रत का खाना
हाईलाइट
  • नवरात्र के दौरान ट्रेन में मिलेगा व्रत का खाना
  • सेवा आज से शुरू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। नवरात्रि के दौरान अगर आप उपवास रख रहे हैं और ट्रेन में सफर कर रहे हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। अब आपको ट्रेन में भी व्रत का खाना मिलेगा। रेलवे ने नवरात्र स्पेशल को ध्यान में रखते हुए व्रत की थाली की व्यवस्था की है इसमें कुट्टू के आटे की पूरी ओं से लेकर साबूदाना बड़ा और आलू जैसे लजीज व्यंजन शामिल हैं।

रेलवे में यात्रा करने वाले यात्री ईकैटरिंग. आईआरसीटीसी.को.इन वेबसाइट पर जाकर नवरात्रि थली ऑर्डर कर सकते हैं। वेबसाइट पर यात्री अपना पीएनआर नंबर डालकर आसपास के रेस्टोरेंट सर्च कर सकते हैं। रेस्टोरेंट सिलेक्ट होने के बाद आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं और इसके बाद इसका पेमेंट ऑनलाइन या कैश ऑन डिलीवरी भी सेलेक्ट कर सकते हैं।

खाना आपको आने वाले पास के स्टेशन पर डिलीवर हो जाएगा। इसके साथ ही साथ आप 1323 पर कॉल करके भी अपनी थाली ऑर्डर कर सकते हैं। भारतीय रेलवे ने ट्वीट करिए जानकारी साझा की है इसके साथ ही साथ आईआरसीटीसी ने व्रत की थाली की चार बार आइडिया और उनके दाम भी साझा किए हैं।

सोर्सः आईएएनएस

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   26 Sept 2022 8:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story