अब एसी रेस्टॉरेंट में सस्ता खाना, GST काउंसिल ने की सिफारिश

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली। GST लागू होने के बाद से ही जनता में इस बात की नाराजगी रही है कि उम्मीदों के मुताबिक महंगाई कम नहीं हो सकी। जनता की इसी नााजगी को दूर करने के लिए सरकार AC और नॉन AC रेस्टोरेंट में खाने और लग्जरी होटल में ठहरने पर राहत दे सकती है। GST काउंसिल कंपोजिशन स्कीम के तहत करदाताओं को बड़ी राहत दे सकती है। दिल्ली में आयोजित मंत्री समूह की बैठक के बाद जानकारी दी गई कि इस कंपोजिट स्कीम के तहत होटल रेस्टॉरेंट, मैन्युफैक्चरर्स और ट्रेडर्स को फायदा हो सकता है।
इससे खासतौर पर कंपोजिशन स्कीम वाले रेस्टॉरेंट को फायदा होगा। इस स्कीम वाले रेस्टॉरेंट पर GST 5 फीसदी से घटाकर 1 फीसदी करने और एसी रेस्टॉरेंट में ग्राहकों से 12 फीसदी GST वसूलने की सिफारिश की गई है। अभी तक ये दर 18 फीसदी है।
असम के वित्त मंत्री हेमंत बिस्वशर्मा की अध्यक्षता में आयोजित मंत्री समूह ने कर में राहत देने की सिफारिश की है, लेकिन अंतिम फैसला दस नवंबर को गुवाहटी में होने वाली GST काउंसिल की बैठक में लिया जाएगा।
इस सिफारिश के लागू होने के बाद AC और नॉन एसी रेस्टॉरेंट में खाना सस्ता हो सकता है। साथ ही लग्जरी होटल में ठहरने पर भी राहत देने की सिफारिश मंत्री समूह की ओर से की गई है। इसके मुताबिक 7500 रुपए से ज्यादा किराए के होटल में ठहरने पर भी राहत मिल सकती है। इस श्रेणी में 28 प्रतिशत से GST घटाकर 18 प्रतिशत तक करने की सिफारिश की है।
इसी के साथ ही मंत्री समूह ने रिटर्न HSN कोड और इनवॉयस मैचिंग को आसान बनाने की और देरी से विवरणी दाखिल करने वालों के लिए विलंब शुल्क की राशि को प्रतिदिन 200 रुपए से घटा कर 50 रुपए करने का भी सुझाव दिया गया है।
Created On :   30 Oct 2017 11:16 AM IST