बैंक में पैसा जमा करने पर भी लगेगी फीस, जानें कब से लागू होगा नया नियम

डिजिटल डेस्क,नई दिल्ली । देश में नई कर प्रणाली, नोटबंदी और कई अन्य बदलाव किए हैं, लेकिन इनका असर सबसे ज्यादा जनता की जेब पर ही पड़ा है। दरअसल हर बदलाव के लिए जनता को ही उसका भुगतान पड़ रहा है। वहीं अब एक और बोझ आपकी जेब पर पड़ने वाला है। 20 जनवरी से किसी बैंक शाखा में जाने का भी शुल्क देना होगा। इस खबर के बाद तो ऐसा लग रहा है, जितनी सरकार सुविधा दे रही है उतना पैसा भी वसूलने पर तुली हैं। अब तब केवल पैसा दूसरों के अकाउंट में पैसा जमा कराने की फीस आपको देनी होती थी, लेकिन नए नियमों के बाद आपको खुद के अकाउंट में पैसे जमा करने के लिए शुल्क देना होगा।
आपको बता दें कि अब से सभी सरकारी और निजी क्षेत्र के बैंक, शाखाओं में दी जाने वाली उन तमाम सेवाओं के लिए शुल्क वसूलने की तैयारी कर रहे हैं जो अब तक मुफ्त हैं। कुछ सुविधाओं के लिए शुल्क की समीक्षा होगी। इन सुविधाओं में पैसा निकालने, जमा करने, मोबाइल नंबर बदलवाने, केवाईसी, पता बदलवाने, नेट बैंकिंग और चेकबुक के लिए आवेदन करने जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
होम ब्रांच के अलावा भी लगेगा शुल्क
इतना ही नहीं अब अगर आप की होम ब्रांच के अलावा किसी दूसरी शाखा में जाकर बैंकिंग सेवा लेने पर भी अलग से शुल्क लिया जाएगा। शुल्क पर 18 फीसदी GST भी लगेगा। ये शुल्क आपके खाते से काट लिया जाएगा। इसकी नई शुल्क प्रणाली की पुष्टी बैंक ऑफ इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने की है।
अधिकारी का कहना है कि नए शुल्कों को लेकर आंतरिक आदेश मिल चुके हैं। नाम नहीं बताने की शर्त पर एक अधिकारी ने कहा, "हम रिजर्व बैंक के दिशा निर्देशों का पालन करते हैं। नियमों के अनुसार संबंधित बैंक का बोर्ड सभी मानकों को जांचकर सेवाओं पर लगाए जाने वाले शुल्क का फैसला लेता है। बोर्ड से मुहर लगने के बाद ही इसे अंतिम रूप दिया जाता है।"
जानकार कर रहे निंदा
कानून और कर क्षेत्र के जानकारों ने इस कदम की निंदा की है। उनका कहना है कि बैंक एकतरफा तरीके से ऐसा फैसला ले रहे हैं, जिससे आम लोगों पर बुरा असर पड़ेगा। जनता पहले ही भारी भरकम करों, कम ब्याज दरों और बढ़ती कीमतों से परेशान है।
Created On :   8 Jan 2018 10:29 AM IST