राहुल का पीएम -जेटली पर ट्वीट वॉर, GDP को बताया 'सकल विभाजनकारी राजनीति'

GDP Means Gross Divisive Politics for PM Modi says Rahul gandhi
राहुल का पीएम -जेटली पर ट्वीट वॉर, GDP को बताया 'सकल विभाजनकारी राजनीति'
राहुल का पीएम -जेटली पर ट्वीट वॉर, GDP को बताया 'सकल विभाजनकारी राजनीति'

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और सरकार की नीतियों को लेकर अपना हमलावर रुख जारी रखा है। राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। बता दें कि देश की जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष (2017-18) में 6.5 प्रतिशत के चार साल के निचले स्तर पर रहने का अनुमान है।

गौरतलब है कि राहुल मोदी सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। शनिवार को राहुल ने आगामी वित्त वर्ष (2017-18) में देश की जीडीपी में गिरावट के संभावित अनुमान को लेकर किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी की जीनियस जोड़ी ने देश को Gross Divisive Politics यानी सकल विभाजनकारी राजनीति दी है

 


राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि "देश में नया निवेश पिछले 13 सालों से सबसे निचले स्तर पर है। बैंक क्रेडिट ग्रोथ 63 साल के निचले स्तर पर चली गई है। इसके अलावा रोजगार निर्माण पिछले आठ सालों के सबसे निम्नतम स्तर पर है तो कृषि सेक्टर 1.7 फीसदी तक नीचे गिर गई है। राजकोषीय घाटा 8 सालों के सबसे निचले स्तर पर है।


जीएसटी मतलब "गब्बर सिंह टैक्स"

इसस पहले गुजरात के गांधी नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने GST को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि "जेटली जी और मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस की बात जीएसटी पर नहीं सुनेंगे। जीएसटी लागू कर दीजिए, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इनका जो जीएसटी है यह जीएसटी नहीं.... यह "गब्बर सिंह टैक्स" है। पूरे देश की इकॉनमी को मोदी जी ने चौपट कर दिया है।
 


 

Created On :   6 Jan 2018 12:00 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story