राहुल का पीएम -जेटली पर ट्वीट वॉर, GDP को बताया 'सकल विभाजनकारी राजनीति'

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी और सरकार की नीतियों को लेकर अपना हमलावर रुख जारी रखा है। राहुल गांधी ने एक और ट्वीट कर पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर देश की अर्थव्यवस्था को लेकर निशाना साधा है। बता दें कि देश की जीडीपी की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष (2017-18) में 6.5 प्रतिशत के चार साल के निचले स्तर पर रहने का अनुमान है।
गौरतलब है कि राहुल मोदी सरकार की नीतियों को लेकर आलोचना करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं। शनिवार को राहुल ने आगामी वित्त वर्ष (2017-18) में देश की जीडीपी में गिरावट के संभावित अनुमान को लेकर किए गए अपने ट्वीट में लिखा है कि वित्त मंत्री अरुण जेटली और पीएम मोदी की जीनियस जोड़ी ने देश को Gross Divisive Politics यानी सकल विभाजनकारी राजनीति दी है
FM Jaitley’s genius combines with Mr Modi’s Gross Divisive Politics (GDP) to give India:
New Investments: 13 year ⬇
Bank credit Growth: 63 year ⬇
Job creation: 8 year ⬇
Agriculture GVA growth: 1.7%⬇
Fiscal Deficit: 8 year
राहुल ने ट्वीट में लिखा है कि "देश में नया निवेश पिछले 13 सालों से सबसे निचले स्तर पर है। बैंक क्रेडिट ग्रोथ 63 साल के निचले स्तर पर चली गई है। इसके अलावा रोजगार निर्माण पिछले आठ सालों के सबसे निम्नतम स्तर पर है तो कृषि सेक्टर 1.7 फीसदी तक नीचे गिर गई है। राजकोषीय घाटा 8 सालों के सबसे निचले स्तर पर है।
जीएसटी मतलब "गब्बर सिंह टैक्स"
इसस पहले गुजरात के गांधी नगर में एक सभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने GST को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधा था। राहुल ने कहा था कि "जेटली जी और मोदी जी कहते हैं कि कांग्रेस की बात जीएसटी पर नहीं सुनेंगे। जीएसटी लागू कर दीजिए, लेकिन मैं आपको बताना चाहता हूं कि इनका जो जीएसटी है यह जीएसटी नहीं.... यह "गब्बर सिंह टैक्स" है। पूरे देश की इकॉनमी को मोदी जी ने चौपट कर दिया है।
Congress GST= Genuine Simple Tax
— Office of RG (@OfficeOfRG) October 24, 2017
Modi ji"s GST= Gabbar Singh Tax =""ये कमाई मुझे दे दे"
Created On :   6 Jan 2018 12:00 PM IST