गो एयर ने बेंगलुरू-कोलंबो विमान सेवा शुरू की

Go Air launches Bengaluru-Colombo airline
गो एयर ने बेंगलुरू-कोलंबो विमान सेवा शुरू की
गो एयर ने बेंगलुरू-कोलंबो विमान सेवा शुरू की
हाईलाइट
  • गो एयर ने बेंगलुरू-कोलंबो विमान सेवा शुरू की

बेंगलुरू, 3 मार्च (आईएएनएस)। गो एयर ने मंगलवार को सीधे श्रीलंका जाने के लिए बेंगलुरू-कोलंबो उड़ान की घोषणा की, जो इस साल की पहली अंतर्राष्ट्रीय गंतव्य विमान होगी।

मुंबई स्थित एयरलाइन ने बताया, हम बेंगलुरू से कोलंबो के लिए सीधी उड़ान का संचालन करेंगे। 20 मार्च से रविवार, सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार यानी हफ्ते में चार दिन उड़ान भरेंगी।

श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के लिए एयरलाइन की पहली उड़ान को चिह्न्ति करते हुए गो एयर ने वापसी का किराया 9,934 रुपये रखा है।

गो एयर के प्रबंध निदेशक जेह वाडिया ने कहा, श्रीलंका में हमारा प्रवेश उस विकास रणनीति के अनुरूप है जिसे हमने अंतर्राष्ट्रीय बाजारों के लिए 2018 से अपनाया है। भारत और श्रीलंका के बीच घनिष्ठ संबंध हैं जो 2500 सालों से भी आगे जाएगा।

विमान जी8-47 बेंगलुरू के केम्पेगौड़ा अंतर्राष्ट्रीय हवाईअड्डे से रात 8.05 बजे रवाना होगा। और रात 9 बजकर 55 मिनट पर (स्थानीय समयानुसार) कोलंबो के बंदरनायके अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे पर पहुंचें।

वहीं, वापसी के लिए विमान जी8-48 कोलंबो से रात 11 बजे प्रस्थान करेगा और (स्थानीय समय) अनुसार 12 बजकर 30 मिनट पर पहुंचेगा।

Created On :   3 March 2020 5:30 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story