सब्जियों के दामों को कंट्रोल करेगी सरकार: सीईए 

Government will control the prices of vegetables: CEA
सब्जियों के दामों को कंट्रोल करेगी सरकार: सीईए 
सब्जियों के दामों को कंट्रोल करेगी सरकार: सीईए 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। सब्जियों की बढ़ती कीमतों से जनता खासी परेशान है। कुछ सब्जियों की कीमतें आसमान छू रहीं हैं। प्याज और टमाटर जैसी प्रमुख सब्जियां जेब पर सबसे ज्यादा भारी पड़ रही है।राष्ट्रीय राजधानी में प्याज की खुदरा कीमत 80 रुपए किलो और टमाटर की कीमत 60 से 70 रुपये किलो हो गई है। कुछ दिन पहले एक रिपोर्ट आई थी कि प्याज दिसंबर के मध्य से सस्ती हो सकती है। इसकी वजह नई प्याज की आवक है, लेकिन बाकी सब्जियों खासकर टमाटर पर अब भी बढ़ी हुई कीमतों का खतरा मंडरा रहा है। इस बीच आज केन्द्रीय विद्युत प्राधिकरण (सीईए) के मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम ने कहा कि सरकार इनकी कीमतों को नियंत्रित करने के लिए कदम उठाएगी।सुब्रमण्यम ने कहा कि जल्द खराब होने वाले कोमोडिटीज की कीमत में तेजी है, जबकि तिलहन और दलहनों जैसे जल्द खराब नहीं होने वाले जिंसों की कीमतों में नरमी है। खराब होने वाले सामग्रियों की बढ़ती कीमतों पर अंकुश सुनिश्चित करने का काम सरकार करेगी और उचित कदम उठाएगी। 

ये भी पढ़े- एयर इंडिया के खरीदारों की फेहरिस्त में शामिल हुईं ये 2 एयरलाइंस

प्याज के आयात और निर्यात पर सरकार की कड़ी नजर

प्याज की नई आवक के साथ ही सरकार ने इसकी कीमतों को अंकुश में रखने के लिए पहले ही इसकी घरेलू आपूर्ति में सुधार लाने के लिए आयात करने और निर्यात को नियंत्रण में रखा हैं और कई सारे कदम उठाएगी साथ ही कीमतों का और सतर्कता से आंकलन करेंगी ।

ये भी पढ़े-#GES-2017: समिट का दूसरा दिन, पैनल डिस्कशन में हिस्सा लेंगी इवांका

इसके अलावा नाफेड और एसएफएसी को उपभोक्ता राज्यों में वितरण करने के लिए उत्पादक क्षेत्रों से 14,000 टन प्याज का स्थानीय स्तर पर खरीद करने को कहा गया है। सरकारी उपकम एमएमटीसी ने 2,000 टन प्याज का आयात करने के लिए एक निविदा जारी की है।
 

Created On :   1 Dec 2017 12:11 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story