गुजरात-हिमाचल चुनाव की तरह रहा सेंसेक्स, शेयर बाजार गिरा फिर की रिकवरी

Gujarat and Himachal assembly elections effecting Stock market
गुजरात-हिमाचल चुनाव की तरह रहा सेंसेक्स, शेयर बाजार गिरा फिर की रिकवरी
गुजरात-हिमाचल चुनाव की तरह रहा सेंसेक्स, शेयर बाजार गिरा फिर की रिकवरी

डिजिटल डेस्क,मुंबई। गुजरात और हिमाचल विधानसभा चुनाव के नतीजे घोषित सोमवार को घोषित हो गए हैं। पूरे देश की नजर इन नतीजों पर थी। जैसे ही रुझान आना शुरू हुए शेयर बाजार भी इसी की तरह आगे पीछे हुआ। एक बार जब ट्रेंड में कांग्रेस ने गुजरात में बढत ली तो शेयर बाजार में रिकार्ड गिरावट आ गई, फिर धीरे धीरे भाजपा की सीटें बढीं तो शेयर बाजा भी ऊंचाई छूने लगा।

 

 

मार्केट खुलते ही खुलते ही शेयर बाजार में 800 अंकों की गिरावट देखी गई और सेंसेक्स 32,862.46 के स्तर पर पहुंच गया। फिलहाल सैंसेक्स 297.14 अंक यानि 0.89 फीसदी बढ़कर 33,760.11 पर और निफ्टी 93.90 अंक यानि 0.91 फीसदी बढ़कर 10,427.15 पर कारोबार कर रहा है। बैंक निफ्टी 231.90 अंक यानि 0.91 फीसदी बढ़कर 25672.20 अंक पर कारोबार कर रहा है।

पहले आधे घंटे के कारोबार के दौरान मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भारी बिकवाली देखने को मिली। BSE का मिडकैप इंडेक्स 2 फीसदी लुढ़का तो निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स भी 2.3 फीसदी तक लुढ़क गया। वहीं BSE के स्मॉलकैप इंडेक्स में भी लगभग 2.5 फीसदी की गिरावट दर्ज हुई।

गुजरात आधारित कंपनियों पर दिखा असर 

गुजरात चुनाव नतीजों से पहले राज्य-आधारित कंपनियों के शेयर्स में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है। करीब 9.45 बजे अदानीपोर्ट 1.26 फीसद की तेजी का साथ 407 के स्तर पर, अदानी ट्रांसमिशन 1.13 फीसद की बढ़त के साथ 205 के स्तर पर, जीएमडीसी 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 161 के स्तर पर, अरविंद 0.71 फीसद की कमजोरी के साथ 428 के स्तर पर, टॉरेंट फार्मा 0.35 फीसद की बढ़त के साथ 1347 के स्तर पर, दिशमैन कारबोनेज 0.05 फीसद की बढ़त के साथ 297 के स्तर पर, कैडिला हेल्थकेयर 0.09 फीसद की कमजोरी के साथ 409 के स्तर पर, गुजरात गैस 0.23 फीसद की कमजोरी के साथ 834 के स्तर पर और सिंटैक्स प्लासटिक 2.07 फीसद की कमजोरी के साथ 73.15 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

"इस हफ्ते हिमाचल और गुजरात चुनाव के नतीजे बाजार की दिशा तय करने वाले प्रमुख कारक रहेंगे। एक्जिट पोल में दोनों राज्यों में बीजेपी की जीत के संकेत मिले हैं। अगर नतीजे एक्जिट पोल से अलग रहे तो निवेशकों की धारणा प्रभावित हो सकती है।"

सैमको सिक्योरिटीज के जिमित मोदी के मुताबिक बाजार सकारात्मक बना रहेगा। चुनिंदा शेयरों में लेनदेन देखने को मिलेगा। बड़े पैमाने पर निवेशक सतर्कता बरत सकते हैं।

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में तेजी

मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी बिकवाली हावी हुई है। BSE का मिडकैप इंडेक्स 155.58 अंक बढ़कर 18326.23 पर, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स 161.75 अंक बढ़कर 20124.05 पर कारोबार कर रहा है। BSE का स्मॉलकैप इंडेक्स में 155.58 अंकों की बढ़त दर्ज की गई है। 

RIL के शेयर्स गिरे

रूझानों में गुजरात नतीजों पर क्लेरिटी न होने से रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में 6% तक गिरावट रही। शेयर शुक्रवार को 919 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, सोमवार के कारोबार में 911 के स्तर पर खुलने के बाद  6% गिरकर 862 के स्तर पर आ गया था। फिलहाल शेयर 0.61% की गिरावट है और ये 914 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

Created On :   18 Dec 2017 12:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story