HDFC बैंक ने बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस को लेकर बदले नियम

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। HDFC बैंक ने अपने बचत खाता धारकों के लिए नए नियम लागू किए हैं। शुक्रवार को HDFC बैंक ने बचत खाते नए मानदंड जारी किए हैं। जिसके अनुसार बैंक के क्लासिक श्रेणी वाले ग्राहकों को बचत खाते में न्यूनतम 1 लाख रुपए हर महीने रखने होंगे, जबकि बचत खाते और FD साथ रखने पर यह रकम न्यूनतम 5 लाख रुपए रखी गई है। बैंक द्वारा किए गए बदलाव 9 दिसंबर 2017 से लागू हो जाएंगे। नए नियमों के अनुसार बचत खाते के लिए पहले न्यूनतम बैलेंस की रकम त्रैमासिक 1 लाख रुपए थी। वहीं, बचत खाते और टर्म डिपॉजिट के साथ उन्हें 5 लाख रुपए कम से कम खाते में रखने पड़ते थे।
बैंक की तरफ से अपने इन ‘क्लासिक कस्टमर्स’ के लिए कई सुविधाएं देने की घोषणा भी की गई है। नए नियम के तहत क्लासिक कस्टमर्स को बैकिंग से संबंधित सलाह के लिए एक सलाहकार की सुविधा भी प्रदान की जाएगी और ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की कई सुविधाएं भी मुफ्त होंगी। इस तरह की कई अन्य सुबिधाएं भी ‘क्लासिक कस्टमर्स’ को बैंक की तरफ से मुहैया कराई जाएंगी जो कि ग्राहक के साथ-साथ उसके परिवार के सदस्यों को भी प्राप्त होंगी।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही HDFC बैंक ने अपने ग्राहकों में कैशलेस ट्रांजेक्शन को बढ़ावा देने के लिए ऑनलाइन ट्रांजेक्शन चार्ज हटा दिए हैं। अब ग्राहकों को इसके लिए NEFT और RTGS चार्ज नहीं देने होंगे। बैंक का यह फैसला एक नवंबर से अमल में लागा गया था। क्लासिक श्रेणी में आने वाले खाताधारकों और उनके परिजन को ढेर सारे फायदे मिलते हैं, जिसमें कई निवेश से जुड़ी चीजें भी शामिल होती हैं। खास बात है कि इस खाते के तहत आपकी आर्थिक जरूरतों का ख्याल रखने के लिए एक व्यक्तिगत बैंक कर्मी भी होता है। वह समय समय पर खाताधारकों की जरूरतों से अवगत होता रहता है।
Created On :   10 Nov 2017 11:33 PM IST