एचडीएफसी ने आवास ऋण किया महंगा, नई दरें बुधवार से लागू

HDFC makes housing loans costlier, new rates applicable from Wednesday
एचडीएफसी ने आवास ऋण किया महंगा, नई दरें बुधवार से लागू
आरपीएलआर में बढ़ोतरी एचडीएफसी ने आवास ऋण किया महंगा, नई दरें बुधवार से लागू
हाईलाइट
  • एचडीएफसी ने आवास ऋण किया महंगा
  • नई दरें बुधवार से लागू

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। निजी क्षेत्र के बैंक एचडीएफसी ने लगातार दूसरे महीने अपने रिटेल प्राइम लेंडिंग रेट (आरपीएलआर) में बढ़ोतरी की घोषणा की है, जिससे अब मौजूदा ग्राहकों को आवास ऋण पर ज्यादा ईएमआई का भुगतान करना होगा। एचडीएफसी ने आरपीएलआर में इस बार पांच आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की है। नई दरें बुधवार से ही तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।

इससे पहले सात मई को बैंक ने आरपीएलआर में 30 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की थी और नई दरें नौ मई से लागू की गई थीं।बुधवार को पंजाब नेशनल बैंक ने भी तत्काल प्रभाव से एमसीएलआर में 15 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा की हैं। इससे सभी प्रकार के ऋण महंगे हो जाएंगे।

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेपो दर में 40 आधार अंकों की बढ़ोतरी की घोषणा के साथ ही यह तय हो गया था कि बैंक भी जल्द ही दरों को बढ़ाने की घोषणा करेंगे।

डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.

Created On :   1 Jun 2022 2:00 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story