प्रदीप सिंह खरोला होंगे 'एयर इंडिया' के नए प्रमुख

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। एयर इंडिया के नए प्रबंध निदेशक और अध्यक्ष के लिए वरिष्ठ IAS अधिकारी प्रदीप सिंह खरोला को नियुक्त किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी है। प्रदीप सिंह खरोला ने बेंगलुरु मेट्रोपॉलिटन ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (BMTC) को पुनर्जीवित करने का काम बखूबी निभाया है। बता दें कि प्रदीप सिंह खरोला ने IIT दिल्ली से सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था में PHD की है।
कर्नाटक काडर के अधिकारी खरोला कंपनी में पिछले तीन महीने से अंतरिम चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक के तौर पर काम कर रहे राजीव बंसल का स्थान लेंगे। खरोला की नियुक्ति से कुछ दिन पहले ही बंसल को तीन महीने का विस्तार दिया गया था। गौरतलब है कि वर्तमान में खरोला बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के प्रबंध निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। बता दें कि एयर इंडिया के शीर्ष पद की नियुक्ति ऐसे समय में की जा रही है, जब सरकार रणनीतिक विनिवेश के तौर तरीकों को अंतिम रूप देने की प्रक्रिया में है।
अभी खरोला बेंगलुरु मेट्रो रेल निगम के प्रबंध निदेशक हैं। प्रदीप सिटी बस सर्विस को जो कि घाटे में चल रही थी उसको साल 2000 में मुनाफे में लेकर आए। उन्होंने बैंगलुरु के ट्रांसपोर्ट सिस्टम को वातानुकूलित बसों से लैस करने का काम किया है, जिन्हें आज देश के तमाम बड़े शहरों में देखा जा सकता है। उस दिन से लेकर आज तक BMTC हर साल मुनाफा कमा रही है।
खरोला का सबसे बड़ा योगदान बैंगलुरु को तकनीकी हब के रुप में स्थापित करने के लिए मेट्रो का संचालन शुरू करवाना रहा है, यह एक चुनौतीपूर्ण काम था जिसमें शहर के चट्टानी इलाकों को जोड़ा गया। इसने इस काम को खर्चीला बनाया और भूमिगत रास्ता तैयार करने में काफी समय खर्च हुआ। 42 किमी के पहले चरण का काम पूरा करने में एक दशक का वक्त लग गया और यह अवधि बतौर प्रमुख उनका आधा कार्यकाल रहा।
Created On :   28 Nov 2017 11:40 PM IST