Jio को टक्कर देने Idea ने लॉन्च किया धमाकेदार कैशबैक ऑफर

डिजिटल डेस्क । लंबे वक्त से लोगों के मोबाइल डाटा पर राज करने वाली Jio का साथ अब ग्राहक छोड़ सकते हैं, क्योंकि Jio के प्लान को टक्कर देने प्रतिद्वंदी टेलिकॉम कंपनी Idea मैदान में उतर चुकी है। Idea ने अपने ग्रहकों को लुभाने के लिए शानदार कैशबैक ऑफर अनाउंस किया है। टेलिकॉम कंपनी Idea ने 398 या उससे ऊपर के रिचार्ज पर 3,300 रुपये का कैशबैक देने का ऑफर दिया है। कंपनी ने अपने इस कैशबैक ऑफर को मैजिक कैशबैक ऑफर नाम दिया है।
Idea का मैजिक कैशबेक ऑफर 10 फरवरी 2018 तक जारी है। 10 फरवरी 2018 के बाद कोई भी Idea यूजर इस ऑफर का फायदा नहीं उठा पाएगा। जियो के मार्केट में आने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों को अपने दाम घटाने पड़े थे , साथ ही अपने ग्राहकों को बांध के रखने के लिए कंपनियों को अपनी इस तरह के लुभावने ऑफर निकालने पड़ रहे हैं।
Idea अपने इस ऑफर के चलते अपने ग्राहकों को किस्तों में कैशबेक देगी। 398 या उससे अधिक का रिचार्ज कराने के बाद ग्राहक को 50 रुपए के आठ डिस्काउंट रिचार्ज वाउचर दिए जाएंगे। इसके अलावा ग्राहकों को 2700 रुपये के शॉपिंग कूपन भई दिए जाएगें। रिचार्ज कूपन का लाभ ग्राहक साल भर तक कर सकते हैं। मगर इसके लिए उन्हें 300 या उससे अधिक का ऑनलाइन रिचार्ज कराना होगा।
398 के प्लान में मिल रहा ये सब
Idea अपने 398 रुपये के रिचार्ज में अनलिमिटेड वॉइस कॉल(लोकल और एसटीडी), प्रतिदिन 1 जीबी डाटा, और 100 डेली एसएमएस जैसी सुविधाएं दे रही है। 398 का रिचार्ज कराने के बाद अगले 70 दिनों के लिए आप इस ऑफर का लाभ उठा सकेंगे, यानी इस ऑफर की मान्यता 70 दिन की है।
ये भी पढ़े- ब्लैकमनी पर सरकार का बड़ा एक्शन, 1.20 लाख कंपनियों का रजिस्ट्रेशन कैंसिल
इसके अलावा वैलिड यूजर्स को Idea के पार्टनर ब्रांड स्टोर्स का 2,700 रुपए की कीमत वाला 5 शॉपिंग कूपन भी दिया जाएगा। जिनका उपयोग करके पार्टनरशिप स्टोर या वेबसाइट से कई ब्रांडेड चीजों की खरीदारी की जा सकती है। माय Idea ऐप या Idea वेबसाइट से रिचार्ज कराने पर 200 रुपए का वॉलेट कैशबैक भी मिलेगा। इस तरह ये कुल अमाउंट 3,300 रुपए हो जाएगा।
अब तक का सबसे बड़ा कैशबैक ऑफर
आपको बता दें कि दिसंबर, 2017 में रिलायंस Jio ने भी इसी तरह के सरप्राइज कैशबैक ऑफर का ऐलान किया था। Jio के उस कैशबैक प्लान में 2,599 रुपए तक का फायदा दिया गया था जिसमें Jio Triple Cashback ऑफर के तहत जियो प्राइम ग्राहकों को 399 रुपए व महंगे पैक से रीचार्ज कराने पर 2599 रुपए का कैशबैक दिया जा रहा था। Idea का ये ऑफर टेलिकॉम इंडस्ट्री का सबसे बड़ा कैशबैक ऑफर है।
Created On :   19 Jan 2018 1:51 PM IST