आयकर विभाग ने लखनऊ, कानपुर में 22 ठिकानों पर की छापेमारी
डिजिटल डेस्क, लखनऊ। भ्रष्टाचार के मामलों को लेकर लखनऊ और कानपुर समेत उत्तर प्रदेश में एक साथ 22 जगहों पर आयकर छापेमारी की जा रही है। सूत्रों के मुताबिक यूपीआईसीओएन से जुड़े ठेकेदारों के परिसरों पर छापेमारी की जा रही है। आयकर विभाग की ओर से की गई कार्रवाई के तहत उत्तर प्रदेश में कई विभागों में कार्यरत करीब डेढ़ दर्जन अधिकारी/कर्मचारी रडार पर आ गए हैं।
इनमें उद्योग विभाग, उद्यमिता विकास संस्थान, उद्यमिता प्रशिक्षण संस्थान, यूपी औद्योगिक कंसल्टेंट लिमिटेड और निजी क्षेत्र के कुछ संस्थान शामिल हैं।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   31 Aug 2022 1:30 PM IST