जर्मनी को पछाड़कर 2026 तक चौथी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, सीईबीआर की रिपोर्ट

India may surpass Germany to become fourth-largest economy in 2026
जर्मनी को पछाड़कर 2026 तक चौथी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, सीईबीआर की रिपोर्ट
जर्मनी को पछाड़कर 2026 तक चौथी बड़ी इकोनॉमी बनेगा भारत, सीईबीआर की रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारत 2026 में जर्मनी से आगे निकलते हुए दुनिया की चौथी बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। ब्रिटेन स्थित सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) की हालिया रिपोर्ट में ये बात कही गई है। इसमें ये भी कहा गया है कि भारत अपने 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी के लक्ष्य को साल 2026 तक हासिल कर सकता है। बता दें कि भारत ने 2024 तक 5 ट्रिलियन डॉलर की इकोनॉमी का लक्ष्य रखा है।

"वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल 2020" शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनते हुए फ्रांस और ब्रिटेन से आगे निकल गया है। यह 2026 में जर्मनी को पछाड़कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने को तैयार है। जबकि 2034 में जापान तीसरी बड़ी अर्थव्यवसथा बन सकता है। सीईबीआर के अनुसार, जापान, जर्मनी और भारत अगले 15 वर्षों में तीसरे स्थान के लिए फाइट करेंगे।

बता दें कि साल 2019 में भारत ने जीडीपी ग्रोथ में लगातार छह तिमाहियों में गिरावट देखी। यह पिछले 23 वर्षों में सबसे लंबा स्लोडाउन है। चालू वित्त वर्ष (FY20) की दूसरी तिमाही में जीडीपी ग्रोथ पिछली तिमाही के 5 प्रतिशत से घटकर 4.5 प्रतिशत पर आ गई थी। FY19 की पहली तिमाही में जीडीपी 8.0%, दूसरी तिमाही में 7.0%, तीसरी तिमाही में 6.6%, चौथी तिमाही में 5.8% देखी गई थी। जीडीपी की गिरावट का प्रमुख फैक्टर मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की गिरावट रही।

Created On :   29 Dec 2019 3:48 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story