Festival special train: दुर्गा पूजा, दशहरा-दिवाली और छठ के लिए आज से शुरु हुई 392 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट

Festival special train: दुर्गा पूजा, दशहरा-दिवाली और छठ के लिए आज से शुरु हुई 392 स्पेशल ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
हाईलाइट
  • दुर्गा पूजा
  • दशहरा
  • दिवाली और छठ पूजा के लिए भारतीय रेलवे ने आज से शुरू की 392 स्पेशल ट्रेनें
  • बिहार
  • झारखंड
  • महाराष्ट्र
  • गुजरात
  • दिल्ली
  • मध्य प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों के लिए चलेंगी
  • भारतीय रेलवे की इन फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों को संचालन 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक किया जाएगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय रेलवे ने अपने सभी यात्रियों को त्योहरी सीजन में बड़ी खुशखबरी दी है। भारतीय रेलवे ने आज से अपनी 196 जोड़ी यानी 392 स्पेशल ट्रेनें शुरु कर दी हैं। रेलवे ने दुर्गा पूजा, दशहरा, दिवाली और छठ पूजा को देखते हुए ये फैसला लिया है। हालांंकि, ये ट्रेनें 20 अक्टूबर से 30 नवंबर तक संचालित की जाएंगी। भारतीय रेल मंत्रायल ने कई राज्यों की मांग पर 196 जोड़ी ट्रेनों को चलाने की मंजूरी दी है, जो लखनऊ, कोलकाता, पटना, रांची, भोपाल, दिल्ली, वाराणसी जैसे कई शहरों से शुरू होंगी।

बता दें कि रेलवे द्वारा शुरू की गई फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों में रोजाना, हफ्ते में चार बार, हफ्ते में एक बार चलने वाली ट्रेनें शामिल होंगी। रेलवे ने कहा कि चूंकि ये सभी ट्रेनें सुपरफास्ट ट्रेनें होंगी, इसलिए इनकी स्पीड कम से कम 55 किमी प्रति घंटे होगी। वहीं, इन ट्रेनों का किराया मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के मुकाबले 10% से 30% तक ज्यादा होगा। यानी अन्य स्पेशल ट्रेनों के बराबर रहेगा। गौरतलब है कि रेलवे ने कोरोना वायरस महामारी के कारण अपनी नियमित सेवा को स्थगित कर दिया है और मांग तथा जरूरत के हिसाब से रेल गाड़ियों का संचालन कर रहा है। इन ट्रेनों में कब से टिकट बुक किये जाएंगे इसकी सूचना जल्द ही दी जाएगी।

 

भारतीय रेलवे द्वारा शुरू की गई 392 फेस्टिवल ट्रेनों की सूची 

 

यात्रा के लिए इन दिशा निर्देशों का पालन जरूरी 

  • सफर करने के लिए सभी यात्रियों के लिए आरोग्‍य सेतु APP को डाउनलोड करना जरूरी है।
  • यात्रा के दौरान कंबल, चादर, पर्दे रेलवे की ओर से उपलब्‍ध नहीं कराए जाएंगे।
  • ट्रेन पर चढ़ते समय और यात्रा के दौरान सोशल डिस्‍टेंसिंग के नियम को पालन करना जरूरी होगा।
  • रेलवे की तरफ से गाइडलाइंस के अनुसार स्‍टेशन पर एंट्री केवल कंफर्म टिकट के जरिये ही की जा सकेगी।
  • यात्रियों को यात्रा के समय से करीब 90 मिनट पहले स्‍टेशन पहुंचना होगा, ताकि थर्मल स्‍क्रीनिंग की प्रक्रिया को आसानी से पूरा किया जा सके।
  • रेलवे स्‍टेशन पर सभी यात्रियों की थर्मल स्‍क्रीनिंग होगी और Asymptomatic यानी कोरोना वायरस का कोई भी लक्षण न दिखाने वाले यात्रियों को ही ट्रेन में एंट्री मिलेगी।
  •  ट्रेन में एंट्री करते समय और यात्रा के दौरान मास्‍क पहना जरूरी होगा।

 

Created On :   20 Oct 2020 2:53 AM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story