वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में मंत्री सिन्हा, इंडिगो से मांगी रिपोर्ट

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। मशहूर एयरलाइन इंडिगो के एक कर्मचारी ने अपने ही पैसेंजर के साथ मारपीट की है। इस घटना का एक वीडियो 15 अक्टूबर से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जैसे ही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और मामले ने तूल पकड़ा। एयरलाइन ने माफी मांगी है और मारपीट करने वाले कर्मचारियों को फौरन निकाल दिया है। बता दें कि यह वीडियो घटना स्थल पर मौजूद दूसरे कर्मचारी मोंटी कालरा ने बनाया था, उसे भी नौकरी से निकाल दिया गया है।
Shocking a passenger beaten up by Indigo Airlines ground staff. Welcome to #indigo these are #indigoairlines standards @PMOIndia your #UDAN! pic.twitter.com/yKe8T1cYB3
— Pallava Bagla (@pallavabagla) November 7, 2017
दरअसल दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर चेन्नई से दिल्ली आए विनय कटियाल नाम के एक इस यात्री के साथ एयरलांइन के कर्मचारियों ने मारपीट की है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है। कि विनय बस का इतंजार कर रहे थे तभी उनकी दो ग्राउंड स्टाफ से बस के लेट आने के ऊपर बहस हो गई। दोनो के बीच बहस इस कदर बढ़ जाती है कि बात हाथापाई पर आ जाती है। वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ग्राउंड स्टाफ विनय कटियाल को पीछे से पकड़ लेता है और उनके साथ मारपीट शुरू कर देता है।
जानकारी के अनुसार जैसे ही यात्री बस में बैठने के लिए जाने लगा तभी गाली देने के आरोप में ग्राउंड स्टाफ ने उसे अंदर जाने से रोक लिया। बस यहां से बात इतनी बढ़ जाती है कि उनके बीच हाथापाई की नौबत आ जाती है। स्टाफ पर धक्का देने का आरोप लगाते हुए कटियाल स्टाफ मेंबर पर हमला करने की कोशिश करते हैं। बस इसके बाद स्टाफ मेंबर्स ने कटियाल के साथ मारपीट चालू कर दी। वीडियो में स्टाफ को पीछे से कटियाल का गर्दन पकड़े देखा जा सकता है।
मंत्री जयंत सिन्हा ने की कड़ी निंदा
इस पूरी घटना की विमानन मंत्री जयंत सिन्हा ने ट्वीट कर निंदा की है। उन्होंने इंडिगो से कल तक रिपोर्ट देने के लिए कहा है। इतना ही नहीं जयंत ने पीड़ित से पुलिस में शिकायत करने के लिए भी कहा है।
Indigo passenger incident from Oct 15 is deplorable and unfortunate. Passenger safety and security is our top-most priority. 1/n
— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 7, 2017
has been terminated. Indigo senior executives have personally apologised to the passenger. We hope that the passenger will file 3/n
— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 7, 2017
MoCA has already asked for a detailed report from Indigo by tomorrow. Indigo has issued a news release stating that the culprit 2/n
— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 7, 2017
a criminal complaint. This will enable us to take appropriate action. I will meet Shri Kalra to address his concerns. 4/n
— Jayant Sinha (@jayantsinha) November 7, 2017
इंडिगो ने दी सफाई
मामला सामने आने और चौतरफा आलोचना के बाद एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने सफाई दी।
We truly apologise to Mr. Rajiv Katiyal for this incident assure him that the employee has been terminated. pic.twitter.com/9xZcSftgit
— IndiGo (@IndiGo6E) November 7, 2017
Created On :   8 Nov 2017 8:49 AM IST