4G की स्पीड में हम पाकिस्तान से भी पीछे

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 9:54 AM IST
4G की स्पीड में हम पाकिस्तान से भी पीछे
टीम डिजिटल. नई दिल्ली. ओपन सिग्नल की ‘स्टेट ऑफ एलटीई’ की रिपोर्ट में तमाम इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कंपनियों के दावों की पोल खुल गई है. दुनिया में 4 जी डाउनलोडिंग स्पीड के मामले में इंडिया 74वें नंबर पर है, जो कि पाकिस्तान से भी पीछे है.
भारत में 3जी की औसत स्पीड 1 एमबीपीएस से भी कम है. 4G स्पीड में नंबर-1 पर सिंगापुर है जबकि 4G उपलब्धता में साउथ कोरिया नबर-1 है. भारत की 2016 की तीसरी तिमाही में 4जी उपलब्धता 71.6 प्रतिशत थी, जो अब 2017 की पहली तिमाही में उछाल के साथ 81.6 प्रतिशत पर आ गई है. दुनियाभर में औसत 4G डाउनलोडिंग स्पीड 17.4 Mbps है, जबकि भारत में एवरेज 4जी डाउनलोडिंग स्पीड 5.1 एमबीपीएस है. हालांकि, रिलायंस जियो के कारण 4जी उपलब्धता के मामले में भारत 15वें नंबर पर है.
Created On :   8 Jun 2017 5:53 PM IST
Next Story