इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल में 46 प्रतिशत गिरा

Investment in equity mutual funds dropped 46 percent in April
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल में 46 प्रतिशत गिरा
इक्विटी म्यूचुअल फंड में निवेश अप्रैल में 46 प्रतिशत गिरा

मुंबई , 8 मई (आईएएनएस)। इक्विटी म्यूचुअल फंड योजनाओं में मार्च 2020 की तुलना में अप्रैल महीने में शुद्ध निवेश लगभग 46 प्रतिशत गिरकर 6,212.96 करोड़ रुपये हो गया है।

महीने-दर-महीने के आधार पर यह गिरावट कोरोनावायरस संकट और राष्ट्रव्यापी बंद के मद्देनजर दर्ज की गई है। मार्च में इसकी स्थिति 11,485 करोड़ रुपये पर थी।

एसोसिएशन ऑफ म्युचुअल फंड्स इन इंडिया के आंकड़ों से पता चला है कि इक्विटी योजनाओं की आमदनी में साल-दर-साल 34 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई।

म्यूचुअल फंड उद्योग के प्रबंधन के तहत अप्रैल 2019 की तुलना में अप्रैल 2020 में कुल संपत्ति बढ़ी है। पिछले वर्ष 22.26 लाख करोड़ रुपये की तुलना में यह 7.5 प्रतिशत बढ़कर 23.93 लाख करोड़ रुपये हो गई है।

वहीं म्यूचुअल फंड में लोगों के निवेश के लिए लोकप्रिय माध्यम माने जाने वाले एसआईपी एयूएम व एसआईपी की बात करें तो इसमें बढ़ोतरी और गिरावट दोनों ही दर्ज की गई हैं।

एसआईपी एयूएम अप्रैल 2020 में 2,75,982.88 करोड़ रुपये रहा, जो मार्च 2020 तक 2,39,886.13 करोड़ रुपये था। यानी इसमें 36,096.75 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी देखी गई।

इसके अलावा अप्रैल 2020 के लिए एसआईपी का योगदान 8,376.11 करोड़ रुपये रहा, जबकि मार्च 2020 में यह 8,641.20 करोड़ रुपये था। यानी कोरोना संकट के दौरान इसमें गिरावट दर्ज की गई है।

Created On :   8 May 2020 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story