इक्विटी सूचकांकों में गिरावट के कारण निवेशकों ने गंवाए 2.5 खरब रुपए
- इक्विटी सूचकांकों में गिरावट के कारण निवेशकों ने गंवाए 2.5 खरब रुपए
नई दिल्ली, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। बेंचमार्क सूचकांकों में भारी गिरावट की वजह से इक्विटी निवेशकों ने सोमवार को करीब ढाई खरब यानी 2.5 लाख करोड़ रुपये गंवा दिए।
बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का अखिल भारतीय बाजार पूंजीकरण (ऑल इंडिया मार्केट कैपिटलाइजेशन) फिलहाल 2,69,58,392 करोड़ है, जो 13 अप्रैल को 27,212,168 करोड़ था। डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर जयंती/महावीर जयंती और गुड फ्राइडे के कारण गुरुवार और शुक्रवार को इक्विटी बाजार बंद रहे थे।
सुबह के सत्र से अपने डाउनट्रेंड यानी लगातार हो रही गिरावट को जारी रखते हुए, बेंचमार्क सेंसेक्स और निफ्टी सूचकांकों ने खबर लिखे जाने तक लगभग 2 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की।
मुद्रास्फीति (महंगाई) में वृद्धि के साथ-साथ वैश्विक कच्चे तेल की कीमतों में ताजा उछाल ने निवेशकों की धारणा को प्रभावित किया है।
उपभोक्ता मूल्य सूचकांक या खुदरा मुद्रास्फीति मार्च में तेजी से बढ़कर 6.95 प्रतिशत हो गई, जो लगातार तीन महीनों तक भारतीय रिजर्व बैंक के 6 प्रतिशत के बताए गए आंकड़े को भी पार कर गई है।
विश्लेषकों का कहना है कि एचडीएफसी बैंक और इंफोसिस की चौथी तिमाही में बाजार की उम्मीदों से कम आय से निवेशकों का भरोसा टूटा है।
एक्सचेंज के आंकड़ों से पता चलता है कि इन प्रमुख भारतीय कंपनियों के शेयरों में क्रमश: 5 फीसदी और 7 फीसदी की गिरावट आई है।
एकेके/एसकेपी
Created On :   18 April 2022 5:00 PM IST