पांच लाख बिटक्वॉइन इन्वेस्टर्स को IT डिपार्टमेंट ने भेजा नोटिस

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। वर्चुअल करेंसी बिटक्वॉइन में निवेश करने वाले अमीर व्यक्तियों (HNI) पर जांच का दायरा बढ़ाते हुए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने तकरीबन 5 लाख लोगों को नोटिस भेजा है। गौरलतब है कि कुछ वक्त पहले ही IT डिपार्टमेंट ने बिटकॉइन का कारोबार करने वाली एक्सचेंज परिसर में छापामार कार्रवाई की थी। छापेमारी के दौरान जिन कंपनियों और व्यक्तियों का रिकॉर्ड मिला है उनकी जांच टैक्स चोरी के आरोपों के तहत की जा रही है। ये वैसे लोग हैं, जो बिना नियम-कानून के चलने वाले बिटक्वॉइन एक्सचेंजों में ट्रेडिंग कर रहे थे। आयकर अधिकारियों ने बीते हफ्ते देशभर के नौ ऐसे एक्सचेंजों पर छापेमारी की थी, जहां विभाग को कर चोरी का शक था।
दरअसल IT डिपार्टमेंट को जानकारी मिली थी कि 20 लाख एंटिटी इन एक्सचेंजों पर रजिस्टर्ड हैं। इनमें से 4-5 लाख सक्रिय हैं। साथ ही ये सभी बिटक्वॉइन में लेनदेन और निवेश से जुड़े थे। आयकर विभाग की बेंगलुरु जांच शाखा ने पिछले हफ्ते के कामकाज की समीक्षा की है। विभाग ने अब ऐसे व्यक्तियों और फर्मों के बारे में जानकारी आगे की जांच के लिए भेज दी है। इस ऑपरेशन से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि विभाग को जिन व्यक्तियों और फर्मों के रिकॉर्ड मिले हैं, अब उनकी टैक्स चोरी के संबंध में जांच की जाएगी। इस संबंध में नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
गौरतलब है कि टैक्स अधिकारियों ने इस मामले में पिछले सप्ताह इस तरह के 9 एक्सचेंजों का सर्वे किया था। ये कदम टैक्स चोरी पर लगाम लगाने के प्रयासों के तहत की गई। सूत्रों ने कहा कि टैक्स डिपार्टमेंट की बेंगलुरु जांच इकाई ने अपने सर्वे में मिली जानकारी को देश भर में 8 ऐसी ही इकाइयों को भेजी है। सर्वे में डेटा बेस से व्यक्तियों और इकाइयों के बारे में जानकारी मिली थी। जानकार अधिकारियों के अनुसार, सर्वे में जिन इकाइयों और व्यक्तियों का रिकॉर्ड मिला है उनकी जांच टैक्स चोरी आरोपों के तहत की जा रही है। नोटिस जारी किए जा रहे हैं और उन्हें बिटकॉइन निवेश और कारोबार पर पूंजीगत लाभ टैक्स का भुगतान करना होगा।
Created On :   19 Dec 2017 11:34 AM IST