Jio धमाकेदार ऑफर, अब 500 रुपए में 4G फोन

डिजिटल डेस्क, मुंबई. रिलायंस जियो ने लॉन्च होते ही तहलका मचा दिया था। लॉन्च के बाद भी कई लुभाने ऑफर उसने अपने ग्राहकों को दिए हैं। जियो अपने ग्राहकों को एक बार फिर खुश करने जा रहा हैं।
अब कंपनी अपना 4G VoLTE फीचर फोन लॉन्च करने जा रही है। इस फोन की कीमत महज 500 रुपए रहेगी। फोन जुलाई में लॉन्च होने की उम्मीद है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 21 जुलाई को रिलायंस इंडस्ट्री की सालाना बैठक होनी है, जिसमें इस फोन को लॉन्च किया जा सकता है।
दो करोड़ फीचर फोन बन रहे
रिलायंस जियो ने ऐसे करीब दो करोड़ फीचर फोन का ऑर्डर दिया है। जुलाई में इन फोन की पहली खेप मिल जाएगी। इस तरह रिलायंस जियो की नजर अब भारत के करोड़ों ऐसे यूजर्स पर है, जो महंगे स्मार्टफोन के चलते 2जी सेवा का ही उपयोग कर रहे हैं। जियो के फीचर फोन आने से स्मार्टफोन खरीदने वाले यूजर्स की संख्या में कमी आने की उम्मीद है।
इससे पहले रिलायंस जियो के पहले 4जी फीचर फोन की पहली फोटो सामने आई थी। इसमें MyJio, Jio Live TV, Jio video और Jio Music की शॉटकर्ट कीज दी हुईं हैं। फोन में टी9 कीपैड दिया गया है। इसके साथ ही इसमें टॉर्च लाइट भी दी हुई है।
नए डाटा ऑफर भी देगी कंपनी
फोन के साथ ही कंपनी ने एक नया ऑफर पेश किया है। जिसमें ग्राहकों को 4G डाटा का लाभ दिया जाएगा, लेकिन ये प्लान केवल JioFi यूजर्स के लिए ही है। इस ऑफर के तहत ग्राहकों को नया JioFi और नया सिम लेने पर 224GB डाटा दिया जाएगा। ग्राहकों को 99 रुपए वाले प्राइम सब्सक्रिप्शन के लिए साइन अप करना होगा। उसके बाद उस एक ऑफर को सिलेक्ट करना होगा जिसमें ऑफर दिया जाएगा। इसके बेसिक पैक में 149 रुपये में रिचार्ज करने पर ग्राहकों को 12 रिचार्ज सायकल के लिए हर महीने 2GB डेटा दिया जाता है। यानी 149 रुपये वाले इस पैक में ग्राहकों को 24GB डाटा हर साल मिलेगा। जबकि, स्टैंडर्ड जियो प्राइम यूजर्स को 149 रुपये में 28 दिन के लिए केवल 2GB डाटा मिलेगा।
इसी तरह, 309 रुपये वाला रिचार्ज करने पर 28 दिनों के लिए 6 रिचार्ज सायकल पर 1GB डाटा दिया जाएगा। जो कुल मिलाकर 168GB डाटा होगा। ये जियो धन धना धन ऑफर में 309 रुपये के रिचार्ज में मिल रहे डाटा से डबल है। 509 रुपये वाले रिचार्ज की बात करें तो यूजर्स को 28 दिनों के लिए 4 रिचार्ज सायकल में 2GB प्रतिदिन के हिसाब से 224GB डाटा मिलेगा। ये भी रेगुलर सिम कार्ड में 509 रुपये में मिल रहे 168GB डाटा से ज्यादा है।
Created On :   5 July 2017 10:06 AM IST