जियो बैंकिंग ऑपरेशन शुरू, एयरटेल और पेटीएम को मिलेगी टक्कर

- दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर
- 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था।
- पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाले पेटीएम पेमेंट बैंक ने मई
- 2017 और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में ऑपरेशन शुरू किया था।
- जियो के पेमेंट बैंक सेगमेंट में कदम रखने से पहले से मौजूद एयरटेल और पेटीएम के पेमेंट बैंक को टक्कर मिलेगी।
- बिरला ग्रुप के आदित्य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने भी अभी
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली । भारत की प्रमुख 4जी मोबाइल सर्विस प्रोवाइडर कंपनी रिलायंस जियो पेमेंट बैंक ने अपना बैंकिंग ऑपरेशन शुरू कर दिया है। ये जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक ने दी है। रिलायंस इंडस्ट्रीज उन 11 आवेदकों में से है जिन्हें अगस्त, 2015 में पेमेंट्स बैंक की स्थापना की सैद्धान्तिक मंजूरी मिली थी। रिजर्व बैंक की अधिसूचना में कहा गया है कि जियो पेमेंट बैंक ने तीन अप्रैल, 2018 से भुगतान बैंक के रूप में ऑपरेशन शुरू कर दिया है।
एयरटेल और पेटीएम बैंक को मिलेगी टक्कर
जियो के पेमेंट बैंक सेगमेंट में कदम रखने से पहले से मौजूद एयरटेल और पेटीएम के पेमेंट बैंक को टक्कर मिलेगी। दूरसंचार क्षेत्र की भारती एयरटेल ने नवंबर, 2016 में सबसे पहले पेमेंट बैंक शुरू किया था। पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा की अगुवाई वाले पेटीएम पेमेंट बैंक ने मई, 2017 और फिनो पेमेंट बैंक ने पिछले साल जून में ऑपरेशन शुरू किया था। बिरला ग्रुप के आदित्य बिरला आइडिया पेमेंट्स बैंक ने भी अभी हाल ही में अपना ऑपरेशन शुरू किया। इसकी शुरुआत इस साल 22 फरवरी को हुई।
जियो पैमेंट बैक से क्या होगा फायदा
- पेमेंट बैंक में कोई भी सेविंग अकाउंट ओपन कर सकता है।
- सेविंग अकाउंट पर ग्राहक को ज्यादा ब्याज मिल सकता है।
- जियो डेबिट कार्ड भी जारी कर सकती है।
- एक अकाउंट में 1 लाख रुपए तक जमा कराने की सुविधा होगी।
छोटे कारोबारियों को भी फायदा
जियो पेमेंट बैंक के तहत 5-6 कर्मचारियों वाले व्यापार के लिए इस बैंक में सैलरी अकाउंट भी खुलवाया जा सकता है। साथ ही बैंकिग, स्मार्टफोन्स के जरिए होन की वजह से बैंकों के चक्कर लगाने से भी बचेंगे।
IPL भी पैर पसारेगा जियो
इंडियन प्रीमियम लीग (IPL) के मद्देनजर प्रमुख दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो ने बुधवार को एक नए लाइव मोबाइल गेम और क्रिकेट कॉमेडी शो की घोषणा की। कंपनी ने विशेष पैक पेश किया है जिसमें 251 रुपये में 51 दिन तक जियोटीवी पर मैच लाइव देखे जा सकेंगे। इस पैक में 102 GB डेटा है। कंपनी की तरफ से कहा गया कि उसके लाइव मोबाइल गेम जियो क्रिकेट प्ले लॉग को देश में किसी भी स्मार्टफोन पर खेला जा सकेगा। इसके तहत 11 भाषाओं में 7 हफ्ते में 60 मैच होंगे। कंपनी का कहना है कि इस गेम में विजेता को मुंबई में मकान, 25 कारें व करोड़ों रुपये के नकदी इनाम शामिल है।
मायजियो ऐप आएगा कॉमेडी शो
कंपनी का क्रिकेट कॉमेडी शो "जियो धन धना धन लाइव" मायजियो एप पर ही दिखाया जाएगा। ये शो जियो और अन्य ग्राहकों के लिए निःशुल्क उपलब्ध होगा। इसकी शुरुआत 7 अप्रैल को होगी। इस शो की मेजबानी सुनील ग्रोवर और समीर कोचर करेंगे। इसमें कई जानी मानी हस्तियां भाग लेंगी।
Created On :   5 April 2018 12:09 PM IST