Interesting Facts: एक ज्वैलरी डिजाइन में नीरव मोदी ने लगाए थे 20 साल

Know interestings facts about neerav modi
Interesting Facts: एक ज्वैलरी डिजाइन में नीरव मोदी ने लगाए थे 20 साल
Interesting Facts: एक ज्वैलरी डिजाइन में नीरव मोदी ने लगाए थे 20 साल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। फोर्ब्स की धनकुबेरों की सूची में शामिल होने वाले नीरव मोदी का नाम इस बार देश के सबसे बड़े बैंकिंग घोटाले में आया है। देश के टॉप बिजनेस सर्किल से ताल्लुक रखने वाले नीरव की एक समय में 3500 रुपए सैलरी हुआ करती थी। लेकिन वक्त पलटते देर नहीं लगती और नीरव के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। नीरव ने बहुत ही कम समय में 3500 रुपए से 2.3 अरब डॉलर का सफर तय किया। नीरव मोदी की डिजाइन की हुई ज्वैलरी दुनिया भर के नामी सिलेब्रिटीज पहनते हैं। हमारी इस रिपोर्ट में पढ़िए नीरव से जुड़े ऐसे ही कुछ दिलचस्प किस्से।

3500 रुपए कमाते थे नीरव
नीरव मोदी का परिवार भारतीय है, लेकिन उनकी परवरिश बेल्जियम में हुई है। नीरव मोदी ने व्हार्टन बिजनेस स्कूल की पढ़ाई बीच में छोड़कर अपने चाचा के कारोबार में शामिल हो गए थे। बेल्जियम के एंटवर्प शहर में पले-बढ़े नीरव की दिलचस्पी आर्ट और डिजाइन में थी और वो यूरोप के अलग-अलग म्यूजियम में आते-जाते थे। नीरव मोदी की शुरुआती सैलरी 3500 रुपये प्रति माह थी तीसरी पीढ़ी के इस युवा कारोबारी ने एक दोस्त के कहने पर पहली ज्वेलरी डिजाइन की। दोस्त की खुशी देखकर उन्हें इसी काम को आगे बढ़ाने की प्रेरणा मिली।

 

 

एक बार में 5 साल की शॉपिंग
नीरव अपने घरवालों से गुजराती में ही बात करते हैं। एक इंटरव्यू में नीरव ने ये बात कही थी। ये बात जानकर भी आपको हैरानी होगी कि वह पांच साल में सिर्फ एक बार कपड़े खरीदते हैं। एक बार में 50 शर्ट खरीदते हैं। इसके अलावा, एक बार में कई सूट भी खरीदते हैं।

 

 

20 साल में डिजाइन किया "एंडलेस बैंड"
नीरव का ज्वैलरी डिजाइन को लेकर पैशन ऐसा है कि एक खास ज्वैलरी को डिजाइन करने में उन्होंने 20 साल गुजार दिए। उन्होंने इसका नाम "एंडलेस बैंड" रखा। इसमें 18 कैरेट के वाइट गोल्ड बैंड में हीरे बिना क्रम टूटे जड़े होते हैं। खास बात यह है कि बैंड नजर नहीं आता और सिर्फ हीरे दिखाई देते हैं। नीरव मोदी के डिजाइन किए हुए गहने 10 लाख रुपये से लेकर 50 करोड़ रुपये तक के होते हैं। 

 

 

नीरव को है इन चीजों का शौक
बहुत साल पहले एक इंटरव्यू में नीरव ने कहा था कि अगर वह ज्वैलरी के धंधे में न होते तो म्यूजिकल कंडक्टर या इन्वेस्टमेंट बैंकर होते। नीरव को बचपन से ही क्लासिकल म्यूजिक का शौक है। उन्हें अत्याधुनिक म्यूजिक सिस्टम से भी प्यार है। उनके पास दुनिया के सबसे महंगे ऑडियो इक्विमेंट्स बनाने वाले बैंग ऐंड ओलुफसन के प्रॉडक्ट हैं। नीरव को बेंटले कार चलाने और बेहद महंगे इटैलियन सूट्स पहनने का भी शौक है।

 

Image result for nirav modi bentley car

 

इसलिए लगाते है ऑरेंज और व्हाइट कफलिंक्स
नीरव ऑरेंज और व्हाइट कलर की कफलिंक्स अपने शर्ट पर पहनते हैं। इसके पीछे एक दिलचस्प कहानी जुड़ी हुई है। नीरव बताते है कि एक बार जब उनका बनाया एक नेकलेस 50 करोड़ रुपये में बिका तो एक अखबार ने उन्हें NiMo नाम दिया। यह हॉलीवुड फिल्म "फाइंडिंग नीमो" के मछली वाले किरदार से मिलता था। इस वजह से उन्होंने नीमो फिश कफलिंक्स डिजाइन किए।

 


नामी सेलेब्रीटीज पहनती है नीरव की ज्वैलरी
नीरव से डायमंड ज्वैलरी खरीदने वाले लोगों में दुनिया की मशहूर हस्तियां शामिल हैं, जिनमें केट विंस्लेट, रोजी हंटिंगटन-व्हाटली, नाओमी वॉट्स, कोको रोशा, लीजा हेडन और एश्वर्या राय जैसे भारतीय और अंतरराष्ट्रीय अभिनेत्रियां शामिल हैं। नीरव ने अपने नाम के जुलरी ब्रांड को शुरू किया। साल 2016 में नीरव मोदी ने बॉलीवुड स्टार प्रियंका चोपड़ा को अपना ग्लोबल ब्रांड एम्बैसडर बनाया था।

 

 

डोनाल्ड ट्रंप ने की थी शोरूम की ओपनिंग
ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी 2.3 अरब डॉलर के फायरस्टार डायमंड के संस्थापक हैं। उनकी कंपनी के दिल्ली, मुंबई, न्यूयॉर्क, लंदन, मकाऊ और हॉन्गकॉन्ग में शोरूम हैं। साल 2015 में नीरव मोदी ने जब न्यूयॉर्क में अपनी कंपनी का शोरूम खोला था तब डोनाल्ड ट्रंप उसके उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल हुए थे। ट्रंप जनवरी 2017 में अमेरिका के राष्ट्रपति बने थे। नीरव को फोर्ब्स की भारतीय धनकुबेरों की साल 2017 की सूची में 84वें नंबर पर हैं। नीरव के स्टोर सातों दिन खुलते हैं। रविवार को भी स्टोर खोलने के पीछे तर्क है कि पति-पत्नी साथ में आ सकें। 

 

Created On :   16 Feb 2018 9:13 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story