अब यात्रा करने और छुट्टियां बिताने के लिए भी मिलेगा कर्ज

Loans will also be available for traveling and vacation
अब यात्रा करने और छुट्टियां बिताने के लिए भी मिलेगा कर्ज
अब यात्रा करने और छुट्टियां बिताने के लिए भी मिलेगा कर्ज

डिजिटल डेस्क, मुंबई। अब आप कर्ज लेकर अपनी खुशियों का आनंद ले सकते हैं। यह सब कुछ आपको एक क्लिक पर मिलेगा और वह भी बिना किसी कागजी झंझट के। दरअसल केलॉग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से MBA करने वाली श्रुति मेहरोत्रा ने एक अरब डॉलर AUM वाली प्राइवेट इक्विटी की नौकरी छोड़कर अपने साथियों के साथ आईट्रैवेलियो की शुरूआत की। एक स्टार्टअप के रूप में आई ट्रैवेलियो ने स्थापना के समय से ही लोगों का आकर्षित किया है। प्राइवेट इक्विटी की अनुभवी मेहरोत्रा बताती हैं कि भारत में यह पहली बार है, जब लोगों को घूमने, यात्रा करने, होटलों में रुकने जैसे सभी ट्रैवेल की समस्याओं से कोई स्टार्टअप निजात दिलाता है।

युवाओं को मिलेगा फायदा

आईट्रैवेलियो संचालक श्रुति मेहरोत्रा के मुताबिक फिलहाल एक बैंक के साथ हमने करार किया है, पर उनकी कई बैंकों के साथ बातचीत चल रही है। आनेवाले समय में वे करार करेंगे। साथ ही इसके लिए फंड जुटाने की भी योजना बना रहे हैं। अगले कुछ समय में हमें फंड मिल जाएगा, जिससे हम इसका विस्तार कर सकेंगे। मेहरोत्रा ने बताया कि यदि किसी को विदेश में जाना है और उसके पास पैसे नहीं है, तो हम उसके क्रेडिट स्कोर को देखकर बिना किसी कागजात के कर्ज मुहैया कराते हैं। यह पर्सनल लोन की ब्याज दर के करीब होता है और यह कर्ज तुरंत मिल जाता है। इसमें हम क्रेडिट स्कोर को देखकर न्यूनतम और अधिकतम कर्ज की सीमा तय करते हैं। भारत में युवाओं की एक बड़ी संख्या है और अनुमान है कि साल 2020 तक 15-30 साल के युवाओं की संख्या 45 करोड़ से ऊपर हो जाएगी। ऐसे में देश में 25 करोड़ नए हवाई यात्रियों के बढ़ने का अनुमान है।

ये है खासियतें

100 फीसदी प्रवर्तक होल्डिंग वाला यह स्टार्टअप सबसे उचित और प्रतिस्पर्धात्मक दर पर कर्ज मुहैया कराता है।
सभी प्रक्रिया ऑनलाइन है और इसमें कोई कागजी झंझट नहीं है। न ही इसमें ग्राहकों के किसी क्रेडिट कार्ड की जरूरत है।

Created On :   30 Nov 2017 12:07 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story