माल्या पर शिकंजा, CBI टीम की मौजूदगी में प्रत्यर्पण मामले की सुनवाई

डिजिटल डेस्क, लंदन। किंगफिशर कंपनी के मालिक और भारत से भगोड़े घोषित हो चुके विजय माल्या को भारत भेजने संबंधी मामले में सुनवाई लंदन कोर्ट में सोमवार से शुरू होगी। बता दें कि मामले की सुनवाई 14 दिसंबर तक चलेगी, जिसमें 6 और 8 दिसंबर को अवकाश रहेगा। इस मामले में लंदन के वेस्टमिंस्टर मैजिस्ट्रेट्स कोर्ट में सुनवाई होगी जहां भारतीय सीबीआई के अधिकारियों का दल मौजूद रहेगा। गौरतलब है कि बैंकों का 9000 हजार करोड़ रुपये का कर्ज ना चुका पाने के मामले में माल्या के खिलाफ सीबीआई जांच कर रही है।
विजय माल्या मार्च 2016 से ही भारत से भाग कर ब्रिटेन में रह रहे हैं। बता दें कि भारत सरकार के दबाव देने के बाद प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया था लेकिन बाद में 650,000 पाउंड (करीब 5.65 करोड़ रुपये) की जमानत पर छोड़ दिया गया था।
बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमेरी करेंगे वकीलों की टीम की पैरवी
कोर्ट में माल्या की तरफ से बैरिस्टर क्लेयर मोंटगोमेरी के नेतृत्व में वकीलों की टीम पैरवी करेगी। सोमवार को मामले की सुनवाई शुरुआती दलीलों के साथ शुरू होगी। इसके बाद विमानन क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉ. बी हम्फ्रेज की गवाही होगी। माल्या की तरफ से अन्य गवाहों में फोर्स इंडिया फार्मूला वन रेसिंग टीम की मुख्य एकाउंटेंट मार्गरेट स्वीनी, भारतीय विधि प्रणाली के विशेषज्ञ प्रोफेसर लाउ और चिकित्सक और स्कॉटलैंड जेल व्यवस्था के पूर्व चिकित्सा अधिकारी डॉ. एलन मिशेल शामिल होंगे।
सीबीआई टीम रहेगी मौजूद
ब्रिटेन में शराब कारोबारी विजय माल्या के प्रर्त्यपण मामले की सुनवाई के दौरान केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम भी मौजूद रहेगी। सूत्रों ने बताया कि विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के नेतृत्व में यह टीम रविवार को लंदन रवाना हो गई थी।
माल्या के वकील ने कहा भारतीय जेल में माल्या की जान को खतरा
माल्या के वकील ने दलील देते हुए कहा कि भारतीय जेलों में विजय माल्या की जान को खतरा हो सकता है। इसके साथ ही वकील ने भारतीय जेलों में मानवाधिकार उल्लंघन के कई मामले भी पेश किए।
CBI पेश करेगी भारतीय जेलों की बेहतरी की रिपोर्ट
बता दें कि CBI आज लंदन कोर्ट में भारत सरकार की ओर से इस बात पर दलील और रिपोर्ट देगी कि भारत में कैदियों की हालत कई देशों की तुलना में बहुत बेहतर है। लंदन कोर्ट को बताया जाएगा कि कैदियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना राज्य का कर्तव्य है और जान को खतरे की माल्या की आशंका भ्रम फैलाने की कोशिश मात्र है बस।
मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा माल्या को
सूत्रों के अनुसार ब्रिटेन से भारत लाने के बाद विजय माल्या को मुंबई के आर्थर रोड जेल में रखा जाएगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि क्राउन प्रॉसिक्यूशन सर्विस (सीपीएस) के जरिये भारत ब्रिटेन की अदालत को इस बारे में सूचित करेगा।
Created On :   4 Dec 2017 10:44 AM IST