मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में सीएसआर पर 154 करोड़ रुपया खर्च किया

By - Bhaskar Hindi |15 Oct 2019 5:31 PM IST
मारुति सुजुकी ने बीते वित्त वर्ष में सीएसआर पर 154 करोड़ रुपया खर्च किया
नई दिल्ली, 15 अक्टूबर (आईएएनएस)। देश की प्रमुख ऑटोमोबाइल कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के मद में 154 करोड़ रुपये खर्च किया।
कंपनी ने कहा कि उसने अपने सीएसआर के प्रयासों के तहत सामुदायिक विकास, सड़क सुरक्षा और कौशल विकास को प्रमुखता दी।
कंपनी ने कहा कि आलोच्य वित्त वर्ष के दौरान उसका निवल मुनाफा 7,500.6 करोड़ रुपये रहा जोकि पिछले वित्त वर्ष से 2.9 फीसदी कम है।
मारुति सुजुकी इंडिया के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ केनिची आयुकावा ने कहा, मारुति सुजुकी अपनी सीएसआर पहलों के साथ प्रत्यक्ष सामाजिक प्रभाव बनाने को प्रमुखता दे रही है।
Created On :   15 Oct 2019 11:01 PM IST
Next Story