मप्र को अतिरिक्त यूरिया मिलेगा : कृषि मंत्री

- मप्र को अतिरिक्त यूरिया मिलेगा : कृषि मंत्री
भोपाल, 28 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश में खरीफ की फसल की बुवाई के समय खाद की मांग बढ़ गई है। इसके चलते राज्य को डेढ़ लाख टन तक अतिरिक्त यूरिया खाद की जरूरत महसूस की जा रही है। मंत्री का कहना है कि अतिरिक्त खाद एक सप्ताह के भीतर राज्य को मिल जाएगी।
राज्य के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री कमल पटेल ने मंगलवार को कहा कि केंद्रीय उर्वरक एवं रसायन राज्यमंत्री मनसुख मंडाविया से उनकी फोन पर बात हुई है और उन्होंने शीघ्र खाद उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस पर मंडाविया ने तत्काल खाद देना मंजूर कर लिया।
पटेल का कहना है कि राज्य को अतिरिक्त खाद की आपूर्ति अधिकतम एक सप्ताह में कर दिए जाने की उम्मीद है। उन्होंने पूर्व में समय पर खाद उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।
कमल पटेल ने बताया कि राज्य में यूरिया की कालाबाजारी रोकने के लिए सरकार पूरी तरह सतर्क है, कालाबाजारी और मुनाफाखोरी करने वालों पर एफआईआर कराई जा रही है, जिससे स्थिति ठीक बनी हुई है और किसानों तक खाद सहजता से उपलब्ध हो रही है।
Created On :   28 July 2020 6:01 PM IST