बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी, बदरी विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
- बदरीनाथ धाम पहुंचे मुकेश अंबानी
- बदरी विशाल के दर्शन कर लिया आशीर्वाद
डिजिटल डेस्क, देहरादून। देश के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी गुरुवार सुबह बदरीनाथ धाम पहुंचे। बदरीनाथ धाम पहुंचने पर मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर पंवार ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल के दर्शन किए। यहां भगवान बदरी विशाल के दर्शन के दौरान उन्होंने गीता पाठ पूजा में भी भाग लिया। इसके बाद वह हेलीकॉप्टर से लौट गए।
दरअसल, भगवान बदरी विशाल के प्रति मुकेश अंबानी की अटूट आस्था है। इसलिए वो हर साल बदरीनाथ के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बदरी केदार मंदिर समिति के उपाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि उन्होंने बदरी केदार मंदिर समिति को पांच करोड़ रुपये का दान दिया।
सोर्सः आईएएनएस
डिस्क्लेमरः यह आईएएनएस न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ bhaskarhindi.com की टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज एजेंसी की ही होगी.
Created On :   13 Oct 2022 12:30 PM IST